डीडवाना-कुचामन पुलिस ने नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए जिले के 10 थानों में दर्ज 25 प्रकरणों में जब्त किए गए भारी मात्रा में मादक पदार्थों का आज सफलतापूर्वक नष्टिकरण किया।

यह कार्रवाई जिला स्तरीय औषधी व्ययन समिति के निर्देशन में पीर पहाड़ी, डीडवाना के पास की गई।


इस कार्रवाई में अफीम के पौधे 6688.78 किलोग्राम, डोडा पोस्त 46.256 किलोग्राम, तथा गांजा 15.053 किलोग्राम को नष्ट किया गया। नष्ट किए गए मादक पदार्थों की अनुमानित बाजार कीमत करीब 10 करोड़ 17 लाख 78 हजार 190 रुपए बताई गई है।
इस महत्वपूर्ण अभियान का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद (आई.पी.एस.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा (आर.पी.एस.), वृताधिकारी धरम पूनियां (आर.पी.एस.), थानाधिकारी डीडवाना राजेन्द्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक इकबाल खांन (अपराध शाखा), कानि. सुरेश कुमार टेपण और फोटोग्राफर अर्जुनराम (कांस्टेबल) द्वारा किया गया।

जिन थानों से ये मादक पदार्थ जब्त किए गए उनमें कुचामन सिटी, लाडनूं, जसवंतगढ़, गच्छीपुरा, डीडवाना, मकराना, पीलवा, खुनखुना, परबतसर और मौलासर शामिल हैं।
जिला पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही से नशे के सौदागरों को स्पष्ट संदेश गया है कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी और उपयोग को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेंगी।
डीडवाना-कुचामन पुलिस ने 13 लाख के मोबाइल बरामद किए
जेल से जमानत पर रिहा होकर कुचामन पहुंचे सफीक खान, समर्थकों ने निकाला जुलूस
कुचामन सिटी में चोरों का नया गैंग सक्रिय, मंडावरा, पलाड़ा और सीतापुरा में वारदातें