Sunday, July 27, 2025
Homeकुचामनसिटीजवाहर विद्यालय कुचामन सिटी में समाज सेवा शिविर का समापन, उत्कृष्ट छात्रों...

जवाहर विद्यालय कुचामन सिटी में समाज सेवा शिविर का समापन, उत्कृष्ट छात्रों को किया गया सम्मानित

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

कुचामन सिटी. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तत्वावधान में पीएम जवाहर विद्यालय में 17 मई से चल रहे 15 दिवसीय समाज सेवा शिविर का समापन उत्साहपूर्वक किया गया।

- विज्ञापन -image description

समापन समारोह की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्य  मंजू चौधरी ने की। उन्होंने शिविर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें समाज सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने की प्रेरणा दी।

- विज्ञापन -image description
image description

शिविर प्रभारी गोपाल गांधी ने जानकारी दी कि इस दौरान विद्यार्थियों से विद्यालय परिसर की छत, बरामदे, मैदान, किचन गार्डन व पानी की टंकी की सफाई करवाई गई। साथ ही विद्यार्थियों को फूलों के बगीचे, मुख्य गार्डन व हेज क्षेत्र में नए पौधे तैयार करने की विधि भी सिखाई गई।

सह प्रभारी हिम्मत सिंह ने बताया कि शिविर के अंतर्गत कच्ची बस्ती में साक्षरता सर्वे कराया गया और विद्यालय के बगीचे को जाली से सुरक्षित किया गया। शिविर के दौरान योग शिक्षक व समाजसेवी राजु राम बिजारणिया ने विद्यार्थियों को सूर्य नमस्कार, योगिंग-जोगिंग, योगासन और प्राणायाम के माध्यम से स्वास्थ्य और ऊर्जा का महत्व बताया।

- Advertisement -ishan

प्राचार्य मंजू चौधरी के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने अपना घर जाकर रहवासियों की सेवा की, पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था की तथा पेड़ों को टैंकर से पानी पिलाया। साथ ही सोलर पैनल की कार्यप्रणाली को भी समझा।

समापन अवसर पर विद्यालय के पूर्व प्राचार्य भगवती प्रसाद, नवरत्न, कुशुम, पूजा, गिरधारी व रोहित की गरिमामयी उपस्थिति रही। समारोह के दौरान सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों के सेवा कार्यों की सराहना की।

कुचामन सिटी हॉस्पिटल के पीछे मिला नवजात का भ्रूण, पुलिस कर रही है जांच

कुचामन सिटी: खेत में काम करते समय करंट लगने से महिला की मौत, परिवार में पसरा मातम

कुचामन सिटी: पशु अस्पताल में डॉक्टर नहीं, इलाज के लिए भटक रहे पशुपालक

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!