Monday, May 5, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन सिटी में साइबर ठगी को लेकर एडिशनल एसपी नेमीचंद खारिया ने...

कुचामन सिटी में साइबर ठगी को लेकर एडिशनल एसपी नेमीचंद खारिया ने की बैठक

बैंक कर्मियों और नागरिकों को दिए सतर्कता के टिप्स

- विज्ञापन -image description

कुचामन सिटी. जैसे-जैसे तकनीकी विस्तार हो रहा है, वैसे-वैसे ठगी के तरीके भी बदलते जा रहे हैं। आम नागरिकों को साइबर अपराध से बचाने के लिए आज कुचामन पुलिस विभाग द्वारा एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

- विज्ञापन -image description

जिसमें बैंक कर्मचारियों और आम जनता को साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय समझाए गए।

- विज्ञापन -image description
image description

कुचामन पुलिस लगातार साइबर क्राइम से जुड़े मामलों में त्वरित कार्रवाई कर रही है। हाल ही में 48 लाख रुपए की ठगी के एक मामले में करेल से आरोपियों को गिरफ्तार कर कुचामन के एक व्यापारी को उसकी राशि वापस दिलवाई गई।

इस सफलता के बाद पुलिस ने एक साइबर जागरूकता अभियान शुरू किया है, जिसके तहत आम लोगों के साथ-साथ बैंक कर्मचारियों को भी साइबर ठगी के नए-नए तरीकों से अवगत कराया जा रहा है और उन्हें सुरक्षा के उपाय बताए जा रहे हैं। 

- Advertisement - Physics Wallah

आज कुचामन सिटी. पुलिस थाने में एडिशनल एसपी नेमीचंद खारिया की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में उन्होंने बताया कि जैसे ही एक साइबर ठग को पकड़ा जाता है, वैसे ही बाकी ठग नया तरीका अपनाना शुरू कर देते हैं। 

कभी वे ऑनलाइन इंविटेशन कार्ड भेजते हैं, कभी फोटो या वीडियो भेजकर झांसे में लेते हैं, तो कभी कॉन्फ्रेंस कॉलिंग फीचर का इस्तेमाल कर ओटीपी हासिल कर लेते हैं और ठगी को अंजाम देते हैं।

एडिशनल एसपी ने कहा कि लोगों को सबसे पहले किसी भी अज्ञात व्यक्ति के साथ अपना ओटीपी साझा नहीं करना चाहिए। अपने पासवर्ड को मजबूत और यूनिक बनाना चाहिए और समय-समय पर उन्हें बदलते रहना चाहिए। अंजान लिंक्स या संदिग्ध ईमेल पर क्लिक करने से बचना चाहिए।

साथ ही, अपनी व्यक्तिगत जानकारी को पूरी तरह सुरक्षित रखना चाहिए और उसे किसी भी अजनबी के साथ साझा नहीं करना चाहिए। सार्वजनिक वाई-फाई का उपयोग करते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए और अपने मोबाइल व कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर को नियमित रूप से अपडेट रखना चाहिए।

साइबर सुरक्षा सॉफ्टवेयर का उपयोग करना चाहिए और उसे भी समय-समय पर अपडेट करते रहना चाहिए। पुलिस का मानना है कि जागरूकता ही साइबर अपराध से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है।

नावां न्यूज: नमक की रिफाइनरियों में जला रहे हरे पेड़ों की गीली लकड़ी

कुचामन में ई-मित्र की आड़ में रेलवे टिकटों की अवैध बिक्री, एक आरोपी गिरफ्तार

कुचामन न्यूज: दो ट्रैक्टर लेकर निकली नगर परिषद की टीम, सड़कों से हटाया अतिक्रमण

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!