कुचामन सिटी. राजस्थान वुशू संघ एवं डीडवाना-कुचामन वुशू संघ के संयुक्त तत्वावधान में 19वीं राजस्थान सीनियर (महिला एवं पुरुष) राज्य स्तरीय वुशू प्रतियोगिता का आयोजन 16 से 18 मई 2025 तक कुचामन महाविद्यालय (कुचामन सिटी) में किया जा रहा है।

इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह शुक्रवार 16 मई को सांय 4:00 बजे तथा समापन समारोह रविवार 18 मई को सांय 4:00 बजे होगा। प्रतियोगिता में राज्यभर के सीनियर वर्ग के महिला एवं पुरुष खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।


आयोजन समिति ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य वुशू खेल को ग्रामीण क्षेत्रों में प्रोत्साहित करना तथा खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर मंच प्रदान करना है।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. पूरण सिंह गुर्जर (अध्यक्ष, डीडवाना-कुचामन वुशू संघ), संरक्षक विजेन्द्र सिंह भांवता, सचिव धीरेन्द्र सिंह राठौड़ एवं कोषाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह ने सभी खेल प्रेमियों एवं गणमान्य व्यक्तियों से उद्घाटन व समापन समारोह में पधारने की अपील की है।
कुचामन सिटी में आपातकाल मदद के लिए 24 घंटे सक्रिय नियंत्रण केंद्र शुरू
कुचामन न्यूज: मुख्य पाइपलाइन क्षतिग्रस्त, पांच गांवों में पेयजल सप्लाई बंद
नावां न्यूज: बॉलीवुड के बड़े ब्रांड एम्बेसडर के सहारे बेच रहे घटिया नमक