कुचामन सिटी. माहेश्वरी समाज द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महेश नवमी महोत्सव को धूमधाम से मनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार महोत्सव का शुभारंभ 23 मई 2025 को बैडमिंटन प्रतियोगिता के साथ हुआ, जिसमें समाज के युवाओं ने सक्रिय भागीदारी दिखाई।

युवा संगठन के उपाध्यक्ष सूरज भट्टड़ और महेश तोषनीवाल ने बताया कि बैडमिंटन प्रतियोगिता दो वर्गों – पुरुष और महिला/बालिका – में आयोजित की गई। पुरुष वर्ग में 31 खिलाड़ी तथा महिला/बालिका वर्ग में 11 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।


प्रतियोगिता संयोजक क्षितिज चान्डक व कृष्णा गट्टानी ने बताया कि पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में अंकित तापड़िया पुत्र अशोक कुमार तापड़िया विजेता बने, जबकि गौरांश काबरा पुत्र संजय काबरा उपविजेता रहे। महिला वर्ग में प्रथम स्थान स्नेहा गट्टाणी पत्नी पवन गट्टाणी और द्वितीय स्थान सोनाली मूंदड़ा पुत्री मुकेश मूंदड़ा ने प्राप्त किया।

युवा संगठन के अध्यक्ष गोविंद मानधनिया ने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने उच्च स्तरीय और रोमांचक खेल प्रस्तुत किए, जिससे मुकाबले दर्शकों के लिए मनोरंजक बने। संघठन सचिव विष्णूगोपाल मालू ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 24 मई को जोड़ी नंबर 1 प्रतियोगिता होगी, जबकि 25 से 27 मई तक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
बैडमिंटन प्रतियोगिता के दौरान समाज के प्रमुख सदस्य सुन्दरलाल कासट, सुशील काबरा, सुमित काबरा, उमेश करवा, आदित्य मंत्री, राघव हुरकट, श्रीनिधि बिरला, तरुण रांदड़, गर्व सोढाणी सहित कई अन्य समाजजन उपस्थित रहे।
कोषाध्यक्ष अजय काबरा ने बताया कि इस वर्ष महेश नवमी 4 जून 2025 को धूमधाम से मनाई जाएगी, जिसके तहत सभी कार्यक्रम माहेश्वरी सभा अध्यक्ष मोहनप्रकाश मालपनी एवं सचिव संपत सोमानी के मार्गदर्शन में आयोजित किए जा रहे हैं।
कुचामन सिटी में 4 घंटे बंद रहेगी बिजली सप्लाई
नावां सिटी में 415 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा 100 मेगावाट का सोलर प्लांट