कुचामन सिटी. समाज में सेवा और समर्पण का भाव जब किसी के जीवन का हिस्सा बन जाए, तो वह दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन जाता है।

ऐसा ही एक प्रेरणादायक उदाहरण हैं डॉ. सुरेन्द्र कुमार जिलोया जो कि कुचामन सिटी के राजकीय चिकित्सालय में मस्तिष्क एवं मनोरोग विशेषज्ञ के रूप में कार्यरत हैं।


डॉ. जिलोया विगत दो वर्षों से कुचामन विकास समिति द्वारा संचालित अपना घर आश्रम में निःशुल्क परामर्श सेवा प्रदान कर रहे हैं। यह सेवा कार्य वे पूरी नियमितता और समर्पण के साथ कर रहे हैं, जो चिकित्सा से अधिक मानवीय संवेदनाओं का परिचायक है।
संस्था के सचिव रंगनाथ काबरा ने जानकारी दी कि इस समय आश्रम में 75 से अधिक प्रभुजी (विकलांग, मानसिक रूप से अस्वस्थ, निराश्रित एवं बेसहारा जन) निवासरत हैं। इन सभी का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण एवं मानसिक स्वास्थ्य मूल्यांकन डॉ. जिलोया के निर्देशन में किया जाता है।
वित्त सचिव संपत सोमानी ने बताया कि डॉ. जिलोया न केवल अपनी व्यस्त चिकित्सकीय सेवाओं से समय निकालकर नियमित रूप से आश्रम पधारते हैं, बल्कि हर प्रभुजी की व्यक्तिगत स्थिति को समझते हुए उनका उपचार करते हैं। अब तक जितने भी प्रभुजनों का सफल पुनर्वास हुआ है, उसमें डॉ. जिलोया का विशेष योगदान रहा है।
कुचामन विकास समिति एवं अपना घर आश्रम परिवार ने डॉ. सुरेन्द्र कुमार जिलोया के इस नि:स्वार्थ सेवा कार्य के प्रति उनका हृदय से आभार व्यक्त किया है।
कुचामन सिटी: CBSE 10वीं में शिवराज ने 94% के साथ ग्लोबल इंटरनेशनल एकेडमी में किया टॉप
कुचामन सिटी SDM के निर्देश पर आग उगलती सड़क की जांच करने पहुंचे आयुक्त
कुचामन सिटी में जमीन से अचानक निकली आग की लपटों से बच्ची झुलसी, VIDEO