Friday, May 23, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन सिटी: जीएसवी के 19 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त...

कुचामन सिटी: जीएसवी के 19 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर काॅमर्स में लहराया परचम

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

कुचामन सिटी. पदमपुरा रोड स्थित ज्ञान सागर विद्या (जीएसवी) सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 12वीं वाणिज्य एवं कला वर्ग का परिणाम इस वर्ष भी शानदार रहा।

- विज्ञापन -image description

वाणिज्य वर्ग के 49 विद्यार्थियों में से 19 ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर न सिर्फ विद्यालय, बल्कि पूरे शहर का नाम रोशन किया। वहीं कला वर्ग के चारों विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की।

- विज्ञापन -image description
image description

संस्था के संरक्षक राजकुमार सेठी ने जानकारी देते हुए बताया कि परिणाम लगातार सात वर्षों से उत्कृष्ठ स्तर पर रहा है। इस वर्ष अंग्रेजी माध्यम वाणिज्य वर्ग की छात्रा आस्था सोमानी और सयम जैन ने 96.20% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

संस्था के व्यवस्थापक रवि राजोरिया ने बताया कि अन्य मेधावी विद्यार्थियों में कुशल भोमराजका ने 95%, अनुभव 94.4%, सताक्षी प्रधान 94.2%, वंशिक अग्रवाल 93.6%, हंसिका धूत 93.2%, राहुल अग्रवाल 92.8%, गर्वित मोर 92.6%, सम्यक जैन 91.6%, मोहित मोदानी 91.4%, कशिश जैन 91.2%, हार्दिक कुमावत 91%, नयाब व सलोनी जैन ने 90.6%, अरुण सेवदा, अक्षय अग्रवाल, अरमान और विशाल गहलोत ने 90% अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।

- Advertisement - Physics Wallah

विद्यालय के निदेशक मोहित सेठी ने बताया कि परिणामों की यह सफलता विद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं विद्यार्थियों की मेहनत का प्रमाण है। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या स्नेहा गट्टानी, रवि राजोरिया, प्रदीप जोशी और महेश जलधारी भी उपस्थित रहे।

कहीं नावां की तरह कुचामन सिटी में भी विरोध के कारण अटक ना जाए महत्वपूर्ण चिकित्सा सुविधाएं

मकराना सिटी में 21 वर्षीय विवाहिता ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

परबतसर न्यूज: शादीशुदा महिला को बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला दर्ज

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!