
कुचामन न्यूज: भारतीय स्टेट बैंक की डीडवाना रोड स्थित शाखा द्वारा मिंडकिया (मकराना) के भारतीय सेना के रिटायर्ड सूबेदार रामकरण राम गांवड़ियां के परिजनों को 15 लाख रुपए की बीमा राशि प्रदान की गई।

सूबेदार रामकरण की हाल ही में ह्रदय घात से आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। उन्होंने SBI LIFE की ‘स्मार्ट वेल्थ बिल्डर’ पॉलिसी ली हुई थी।


बीमा राशि का चेक भारतीय स्टेट बैंक कुचामन सिटी के शाखा मुख्य प्रबंधक देवदत्त तथा RACC के मुख्य प्रबंधक मुकेश बाजिया द्वारा सौंपा गया। इस अवसर पर SBI LIFE के सहायक प्रबंधक मुकेश शर्मा, शाखा के उपशाखा प्रबंधक नेमीचंद खरड़िया, विकास खींंची, दिग्विजयसिंह, हरीश कुमार, रामचंद्र ओला, समाजसेवी देवी सिंह चौहान और नंदलाल आदि उपस्थित रहे।
मुख्य शाखा प्रबंधक देवदत्त ने कहा कि SBI LIFE इंश्योरेंस एक विश्वसनीय संस्था है, जो “अपने लिए और अपनों के लिए” के सिद्धांत पर कार्य करती है।
कुचामन न्यूज: आरएसी जवान का अंतिम संस्कार, सालगिरह पर बिछड़े हमसफर
कुचामन में फिर अतिक्रमण पर कार्रवाई, मॉल-दुकानों को नोटिस
कुचामन सिटी में साइबर ठगी को लेकर एडिशनल एसपी नेमीचंद खारिया ने की बैठक