
कुचामन न्यूज: सीकर रोड स्थित मोक्ष धाम में गुरुवार रात अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन घटना में मोक्ष धाम परिसर में रखी सूखी लकड़ियां और कई पेड़-पौधे जलकर नष्ट हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, देर रात आग की लपटें 25 फीट तक उठती देखी गईं। उस वक्त अधिकांश लोग सो रहे थे, लेकिन लपटें देखकर आस-पास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने आग बुझाने की कोशिश की मगर आग पर काबू नहीं पाया जा सका।


घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काफी मशक्कत के बाद नियंत्रण पाया। इस दौरान एहतियातन बिजली विभाग ने क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद कर दी थी, जिसे रात करीब 2 बजे पुनः शुरू किया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही हेड कॉन्स्टेबल रोहिताश चौधरी पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला।
कुचामन न्यूज: पेट्रोल पंप दिलाने का झांसा देकर 3.75 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
कुचामन न्यूज: बिना पार्किंग सुविधा के शहर में चल रहे शॉपिंग मॉल
कुचामन न्यूज: दो ट्रैक्टर लेकर निकली नगर परिषद की टीम, सड़कों से हटाया अतिक्रमण