
कुचामन न्यूज: डीडवाना-कुचामन जिले के चिकित्सा प्रभारी एवं चिकित्सा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर रामबाबू जायसवाल ने मंगलवार को कुचामन सिटी स्थित राजकीय जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने विभिन्न वार्डों, ओपीडी, इमरजेंसी, लेबर रूम, दवा वितरण केंद्र और लैब आदि का जायजा लिया।


निरीक्षण के दौरान डिप्टी डायरेक्टर जायसवाल ने अस्पताल परिसर की सफाई व्यवस्था, मरीजों को दी जा रही चिकित्सा सुविधाएं, स्टाफ की उपलब्धता तथा उपकरणों की स्थिति को देखा। उन्होंने अस्पताल में व्याप्त साफ-सफाई, सुव्यवस्थित दवा वितरण और मरीजों की संतुष्टि को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की।
उन्होंने कहा, “कुचामन का राजकीय जिला अस्पताल जिस तरह की व्यवस्थाएं और सफाई बनाए हुए है, वैसा उदाहरण राजस्थान के बहुत कम अस्पतालों में देखने को मिलता है। यह अस्पताल एक आदर्श मॉडल के रूप में उभर रहा है।” उन्होंने पीएमओ डॉ. वी. के. गुप्ता की पीठ थपथपाते हुए उनकी कार्यशैली की प्रशंसा की और कहा कि उनके नेतृत्व में अस्पताल में सकारात्मक परिवर्तन हुए हैं।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल स्टाफ, वरिष्ठ डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। जायसवाल ने अस्पताल प्रबंधन को सुझाव दिए कि मरीजों की सुविधा को प्राथमिकता दी जाए और समय-समय पर व्यवस्थाओं की समीक्षा कर उन्हें और बेहतर बनाया जाए।
नावां न्यूज: 5 साल पहले लव मैरिज और अब कुल्हाड़ी से काटकर पत्नी की हत्या
कुचामन न्यूज: देर रात कार में चल रही थी आईपीएल पर सट्टेबाजी, चार गिरफ्तार
कुचामन न्यूज: आरएसी जवान का अंतिम संस्कार, सालगिरह पर बिछड़े हमसफर