कुचामन सिटी नगर परिषद के वार्ड नंबर 30 में स्थित महावीर भवन चौक में शनिवार रात्रि को सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों हिंदू समाज के लोगों ने भाग लिया व बड़ी संख्या में मातृशक्ति भी मौजूद रही।



हनुमान चालीसा पाठ मंडल अध्यक्ष शिम्भूदयाल जोशी ने बताया कि हाल ही में पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी घटना के जवाब में भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान हमारे फौजी भाई जवाबी कार्रवाई में शहीद हो गए थे।
भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के समर्थन में एवं वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित को लेकर शनिवार को महावीर भवन चौक, पुरानी धान मंडी में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया।
विमल पारीक ने बताया कि इस दौरान हर व्यक्ति द्वारा पांच पाठ किए गए। हनुमान चालीसा पाठ संपन्न होने के बाद संगीतकार मुकेश राजपुरोहित द्वारा देशभक्ति गीत से सभी श्रद्धालुओं को देशभक्ति के रंग में रंग दिया गया।
डॉ. वी.के. गुप्ता ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की सुरक्षा एजेंसियों का एक सशक्त जवाब है, खासतौर पर जिस बहादुरी से कर्नल सोफिया कुरैशी व व्योमिका सिंह ने इस मिशन को अंजाम दिया, वह सराहनीय है और हमें हमारी सेना व हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गर्व है।
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद हुए जवानों को मौजूद सभी ने नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर छगनलाल शर्मा, बाबूलाल जांगिड़, कुंजबिहारी जोशी, राजकुमार गौड़, प्रदीप आचार्य, सुरेश गौड़, श्रीकांत मिश्रा, सत्यनारायण सेन, किशोर टेलर, पार्षद ललिता वर्मा, आरती जैन, पुष्पा गौड़, हिम्मत सिंह, पवन मोदी, आरती सर्वा, सुशीला जोशी, कमल कुमार, गुंजन मूंदड़ा, सुशीला कंवर, नटवरलाल जोशी, अरुणा शर्मा, मनोज स्नेही, कमल शर्मा, संतोष, कैलाश चंद शर्मा, राजकुमार सोनी, बालकिशन जोशी, श्यामलाल, प्रभा शर्मा, लुकमा शर्मा, सुरेन्द्र गौड़, योगेश शर्मा, ललित सेन, मनीष टेलर, अनंत तिवाड़ी, गिरिराज राठी, मनीष काबरा, एल.पी. लढ़ा, ओमप्रकाश शर्मा, कमल गौड़, लाला माथुर, अरुण पाराशर, महावीर मिश्रा, सौरभ सहित युवा, बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।
डीडवाना-कुचामन जिले में खुलेंगी नई राशन की दुकानें; आवेदन करें
कुचामन सिटी में लोगों की शिकायत पर निजी अस्पताल चला रहे सरकारी डॉक्टरों को नोटिस
मकराना न्यूज: सांसद हनुमान बेनीवाल के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी