
नावां न्यूज: शहर के निकट चौसला गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने शराब के नशे में अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी।

वारदात के बाद गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।


घटना की जानकारी के अनुसार मृतका अर्चना माली देवराला अजीतगढ़ की रहने वाली थी जिसकी शादी वर्ष 2020 में भागचंद पुत्र रघुनाथ मीणा निवासी चौसला से लव मैरिज हुई थी।
दोनों के कोई संतान नहीं थी और घर में पति-पत्नी के साथ आरोपी का ताऊ भी रहता था। मंगलवार रात को आरोपी भागचंद शराब के नशे में घर आया और पत्नी से कहासुनी के बाद मारपीट शुरू कर दी। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि युवक ने गुस्से में कुल्हाड़ी उठाकर पत्नी पर कई वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचंद खारिया, वृताधिकारी अरविंद विश्नोई और थानाधिकारी नंदलाल चौधरी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। FSL टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जो साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक वारदात के बाद से फरार है और उसे पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है, जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया है।
कुचामन न्यूज: आरएसी जवान का अंतिम संस्कार, सालगिरह पर बिछड़े हमसफर
नावां न्यूज: नमक की रिफाइनरियों में जला रहे हरे पेड़ों की गीली लकड़ी