कुचामन न्यूज: पिछले चार दिनों से झुलसाने वाली गर्मी झेल रहे कुचामन सिटीवासियों को आज मौसम ने राहत दी है। दोपहर करीब 3 बजे अचानक मौसम ने करवट ली और रिमझिम बारिश शुरू हो गई।

सुबह जहां आसमान साफ था और धूप तीखी चल रही थी, वहीं दोपहर के समय बादलों ने आसमान को घेर लिया। इसके बाद तेज गड़गड़ाहट के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई।


बारिश के साथ चल रही ठंडी और तेज हवाओं ने तापमान में गिरावट ला दी है। सुबह जहां अधिकतम तापमान 39 से 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, वहीं अब यह घटकर 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार रात का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
बारिश के चलते मौसम में उमस जरूर बनी हुई है, लेकिन गर्मी से परेशान लोगों को भारी राहत मिली है।
जिलेभर में मौसम बदला
डीडवाना-कुचामन जिले के अन्य शहरों में भी मौसम ने अपना रंग दिखाया है। डीडवाना में अभी का तापमान 34 डिग्री सेल्सियस है और आसमान में बादल छाए हुए हैं। नावां में तापमान घटकर 32 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है और वहां भी बारिश दर्ज की गई है। वहीं, मकराना में भी 31 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ बारिश हो रही है।
कुचामन न्यूज: खारिया में 10 दिन में एक बार मिल रहा गंदा और बदबूदार पानी
कुचामन में शाम साढ़े 7 से 8 बजे तक रहा ब्लैक आउट, VIDEO
नावां न्यूज: 5 साल पहले लव मैरिज और अब कुल्हाड़ी से काटकर पत्नी की हत्या