कुचामन सिटी. प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा (कक्षा 8) 2025 का परिणाम सोमवार, 26 मई 2025 को शाम 5 बजे घोषित किया जाएगा।

परिणाम की औपचारिक घोषणा शिक्षा संकुल, जयपुर स्थित पंचम ब्लॉक के चतुर्थ तल पर स्थित सभागार में की जाएगी।


इस महत्वपूर्ण अवसर पर राजस्थान सरकार के मंत्री मदन दिलावर (विद्यालयी शिक्षा, संस्कृत शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल होकर परिणाम की घोषणा करेंगे।
कार्यक्रम में शासन सचिव कृष्ण कुणाल (स्कूल शिक्षा एवं भाषा विभाग, पुस्तकालय विभाग, एवं पंचायती राज – प्रारंभिक शिक्षा), निदेशक प्रारंभिक शिक्षा सीताराम जाट, एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।

गौरतलब है कि कक्षा 8 की यह बोर्ड परीक्षा 20 मार्च से 2 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित की गई थी। इस वर्ष परीक्षा में कुल 12,64,618 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। यह परीक्षा राज्य के सभी जिलों में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई।
ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा परिणाम
विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम शाला दर्पण पोर्टल एवं पीएसपी (PSP) प्लेटफार्म पर ऑनलाइन देख सकेंगे। परिणाम कम्प्यूटर जनित ग्रेडशीट के रूप में उपलब्ध होगा, जिसे विद्यार्थी डाउनलोड कर सकेंगे।
कुचामन सिटी में आधे घंटे तक चला तूफान, कई जिलों में बारिश; सीकर में ओले गिरे
कुचामन सिटी में आमजन को बताए सीवरेज परियोजना के फायदे
नावां सिटी में 415 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा 100 मेगावाट का सोलर प्लांट