
कुचामन न्यूज: आईपीएल मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टेबाजी करते हुए मौलासर थाना पुलिस ने कुचामन सिटी के चार युवकों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

यह कार्रवाई रविवार देर रात ग्राम रसीदपुरा में की गई, जहां चार युवक कार में बैठकर मोबाइल और लैपटॉप की मदद से सट्टा गतिविधियों में लिप्त पाए गए।


पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 8 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक रजिस्टर, कैलकुलेटर और अन्य सट्टा सामग्री जब्त की है।
दरअसल, मौलासर थाना पुलिस रविवार रात क्षेत्र में नियमित गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि रसीदपुरा गांव की एक तलाई के पास खड़ी एक कार में कुछ युवक आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने उच्च अधिकारियों से अनुमति प्राप्त की और तत्परता से बताए गए स्थान पर दबिश दी।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम को एक गाड़ी में चार युवक संदिग्ध अवस्था में बैठे मिले। पुलिस को देखकर वे भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए चारों को मौके पर ही पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पंकज पाराशर पुत्र मिर्चु लाल, बजरंगलाल पुत्र गोपालराम अग्रवाल, राजेंद्र शिखरवाल पुत्र ओंकारमल दर्जी, तथा सुनील गौड़ उर्फ अन्नू पुत्र जगदीश प्रसाद के रूप में हुई है। ये सभी कुचामन सिटी के निवासी हैं।
इनके पास से बरामद रजिस्टर में सट्टे की राशि और लेन-देन का विस्तृत विवरण दर्ज मिला है। साथ ही, जिस कार का इस्तेमाल सट्टा गतिविधियों में किया जा रहा था, उसे भी जब्त कर लिया गया है।
प्रारंभिक पूछताछ में चारों ने स्वीकार किया कि वे पिछले कई दिनों से आईपीएल मैचों पर ऑनलाइन सट्टा लगा रहे थे। फिलहाल पुलिस ने उनके खिलाफ जुआ अधिनियम सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि इस गिरोह से और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं।
नावां न्यूज: 5 साल पहले लव मैरिज और अब कुल्हाड़ी से काटकर पत्नी की हत्या
कुचामन में फिर अतिक्रमण पर कार्रवाई, मॉल-दुकानों को नोटिस
कुचामन न्यूज: आरएसी जवान का अंतिम संस्कार, सालगिरह पर बिछड़े हमसफर