Saturday, April 26, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन सिटी में सेल्फी विथ परिंडा अभियान का शुभारंभ

कुचामन सिटी में सेल्फी विथ परिंडा अभियान का शुभारंभ

- विज्ञापन -image description

कुचामन सिटी. गर्मियों में पक्षियों के लिए जल की व्यवस्था और समाज में पर्यावरण व जीवदया के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आज राजकीय जिला चिकित्सालय परिसर में सोशल मीडिया ग्रुप अपना समाज 2018 कुचामन-नावां द्वारा सेल्फी विथ परिंडा अभियान का उत्साहपूर्वक शुभारंभ किया गया।

- विज्ञापन -image description

- विज्ञापन -image description
image description

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एसडीएम कुचामन सिटी सुनील कुमार चौधरी ने फीता काटकर की। अध्यक्षता जिला चिकित्सालय कुचामन के पीएमओ डॉ. वी. के. गुप्ता ने की। अभियान के तहत जिला चिकित्सालय परिसर में परिंडे लगाकर पहल की गई।

मुख्य अतिथि सुनील चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि “यह केवल एक प्रतीकात्मक पहल नहीं, बल्कि समाज को प्रकृति और पक्षियों के प्रति दायित्वबोध की प्रेरणा देने वाला कार्य है।”

- Advertisement - Physics Wallah

विशिष्ट अतिथि के रूप में राजकुमार फौजी (अध्यक्ष, शिव मंदिर समस्त कुम्हारान पंचायत ट्रस्ट), रामदेव सिहोटा, डॉ. सत्यनारायण कुम्हार, नेहपाल सिंह, लायन राम काबरा और डॉ. शकील अहमद ने परिंडों में पानी डालकर अभियान का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर बी. एल. कुमावत, चैनाराम मारवाल, मदनलाल जेठीवाल, कमलेश कुमावत, राधेश्याम कारगवाल, लक्ष्मीनारायण छापरवाल, पार्षद तुलसीराम कुमावत, ओमप्रकाश जेठीवाल, लक्ष्मण मारोठिया, प्यारेलाल कुमावत, योगेश कुमार सिरस्वा, माया कुमावत, मांगीलाल, केड इंडेक्स इंटीरियर डिजाइनर टीम एवं अपना समाज ग्रुप के सदस्य मौजूद रहे।

सेल्फी स्टैंड और रंग-बिरंगे परिंडे सभी का आकर्षण का केंद्र रहे। लोग परिंडों के साथ सेल्फी लेते नजर आए।

कार्यक्रम में डॉ. वी. के. गुप्ता ने अभियान की सराहना करते हुए कहा कि “पक्षियों की सेवा के लिए उठाया गया यह कदम वास्तव में मानवता का परिचायक है। हर घर में एक परिंडा लगाना हमारी साझा जिम्मेदारी बननी चाहिए।”

ग्रुप के एडमिन रतन कुमावत ने कार्यक्रम की रूपरेखा और अभियान के उद्देश्य की जानकारी दी। साथ ही आए हुए अतिथियों, सहयोगियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “यह मुहिम समाज की सामूहिक चेतना और सहयोग से ही सफल हो सकेगी। हम सभी से निवेदन करते हैं कि परिंडे लगाकर अपनी ‘सेल्फी विथ परिंडा’ साझा करें और इस कार्य को जनांदोलन का रूप दें।”

कार्यक्रम में पर्यावरण प्रेमियों, समाजसेवियों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सेल्फी विथ परिंडा अभियान आने वाले दिनों में अन्य स्थानों पर भी पहुँचाया जाएगा।

कुचामन सिटी में नाबालिग से मेगा हाईवे के पास होटल में हुआ रेप

कुचामन न्यूज: फर्जी ED अधिकारी बनकर लोगों को धमकाने वाला गिरफ्तार

कुचामन न्यूज: मंत्री विजय सिंह के घर के पास थार की टक्कर से युवक की मौत, दोस्त जयपुर रैफर

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!