Tuesday, April 15, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन विकास महिला मंच की नई कार्यकारिणी का गठन

कुचामन विकास महिला मंच की नई कार्यकारिणी का गठन

- विज्ञापन -image description

कुचामन, विकास समिति की महिला ईकाई कुचामन विकास महिला मंच की नव कार्यकारिणी सत्र 2025-28 के लिए गठित की गई।

- विज्ञापन -image description

यह बैठक पूर्व अध्यक्षा कृष्णा मंत्री की अध्यक्षता में विकास भवन के बॉम्बे हाल में आयोजित हुई, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।

- विज्ञापन -image description
image description

बैठक में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। बरखा रानी जैन को अध्यक्ष, ज्योति मोर को सचिव और आशा झंवर को कोषाध्यक्ष चुना गया। संगठन मंत्री के रूप में मधु मण्डावाला एवं उमा गौड़, संचार मंत्री के रूप में शकुंतला मांधनियां, विनिता भाडासर वाला एवं संगीता पेमजीवाला को नियुक्त किया गया। उपाध्यक्ष पद के लिए हेमा गट्टाणी एवं श्रीदेवी दिक्षित को चुना गया, जबकि सहसचिव का दायित्व जिम्मी पाटोदी को सौंपा गया। सांस्कृतिक मंत्री की भूमिका में मिंटू गौड, सरिता काबरा एवं तारा शर्मा का चयन हुआ।

कार्यकारिणी के संरक्षक मंडल में कृष्णा मंत्री, किरण भाडासरवाला, निर्मला खोखरिया, निर्मला गौड एवं अन्नपूर्णा कुमावत को शामिल किया गया है।

- Advertisement - Physics Wallah

इस अवसर पर कुचामन विकास समिति के ओमप्रकाश काबरा एवं सचिव बनवारीलाल मोर ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माला, दुपट्टा एवं शाल पहनाकर अभिनंदन किया। साथ ही उन्होंने मंच की परंपराओं एवं गतिविधियों से सभी को अवगत कराया।

नव-निर्वाचित अध्यक्ष बरखा रानी जैन एवं सचिव ज्योति मोर ने कहा कि वे सभी महिला सदस्यों को साथ लेकर सामाजिक कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से संचालित करेंगी और महिलाओं की भागीदारी को और अधिक सशक्त बनाएंगी।

कुचामन में डंपिंग यार्ड बना गोवंश की मौत का कारण

कुचामन न्यूज: नालोट पंचायत से गांवों को हटाने का विरोध, मंत्री विजय सिंह के नाम ज्ञापन

कुचामन न्यूज: गैंगस्टर आदित्य जैन ने बताया सीकर के कुख्यात अपराधी का नाम, गिरफ्तार

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!