
कुचामन न्यूज: यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कुचामन रेलवे स्टेशन पर अब निशुल्क लगेज ट्रॉली सेवा उपलब्ध कराई गई है।

प्लेटफॉर्म नंबर एक और दो की लंबाई अधिक होने तथा दोनों प्लेटफॉर्म के बीच लंबे अंडरपास से गुजरने की वजह से यात्रियों को भारी सामान लाने-लेजाने में परेशानी का सामना करना पड़ता था। इस समस्या के समाधान के लिए कुचामन विकास समिति ने पहल करते हुए स्टेशन पर सुविधाजनक, मजबूत और चार टायर वाली हैवी ड्यूटी स्टील ट्रॉलियां उपलब्ध करवाई हैं।


समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश काबरा, सचिव बनवारीलाल मोर तथा मुरारीलाल गौड़ के नेतृत्व में ट्रॉलियां स्टेशन मास्टर रामचंद्र, टिकट कलेक्टर अशोक तथा अन्य रेलवे कर्मचारियों को औपचारिक रूप से सौंपी गईं।
समिति ने बताया कि इस माह के अंत तक कुछ और ट्रॉलियां भी स्टेशन पर उपलब्ध करवाई जाएंगी, जिससे यात्रियों को एयरपोर्ट ट्रॉली की तर्ज पर अपने सामान को सुविधापूर्वक ले जाने की सुविधा मिलेगी। इस पहल से यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
कुचामन न्यूज: खान मोहल्ले में तीन थानों की पुलिस मौजूदगी में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे
कुचामन सिटी में दो गुटों में झड़प, सड़क पर बिखरा खून
नावां की नमक रिफाइनरियों में नाबालिग बच्चे बने हुए है कामगार मजदूर