Tuesday, April 8, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन में महिला ने नाबालिग लड़कों से करवाए गहने चोरी

कुचामन में महिला ने नाबालिग लड़कों से करवाए गहने चोरी

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज: पुलिस ने सोने-चांदी के गहनों और नगदी चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है, जबकि दो विधि से संघर्षरत बालकों को निरूद्ध कर चोरी गया सामान बरामद कर लिया गया है।

- विज्ञापन -image description

कार्रवाई पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद (IPS) के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचन्द खारिया और वृताधिकारी अरविन्द विश्नोई के निकटतम सुपरविजन में, थानाधिकारी सतपाल सिंह के नेतृत्व में की गई।

- विज्ञापन -image description
image description

दरअसल, न्यू कॉलोनी निवासी विष्णु कुमार ने 27 नवम्बर 2024 को पुलिस थाना कुचामनसिटी में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 26 नवम्बर 2024 की रात लगभग 8:00 बजे उनके परिचित के दो लड़के उनके घर आए हुए थे। उसी दौरान विष्णु कुमार और उनकी पत्नी शाम 8:20 बजे अपने घर से नर्वदा गार्डन गए और करीब 9:20 बजे लौटे। उनके वापस आने के तुरंत बाद दोनों लड़के भी घर से चले गए।

घर पहुंचकर जब उन्होंने आलमारी खोली तो पाया कि उसमें रखे सोने-चांदी के गहने व नगदी गायब हैं। प्रार्थी को संदेह हुआ कि इन दोनों लड़कों ने उनकी अनुपस्थिति का फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

- Advertisement - Physics Wallah

इस सूचना पर कुचामनसिटी थाने में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच हैड कांस्टेबल गोपालराम को सौंपी गई।

पुलिस टीम ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच की और दोनों बालकों से मनोवैज्ञानिक ढंग से पूछताछ की। पूछताछ में सामने आया कि दोनों ने अपनी मां के कहने पर वारदात को अंजाम दिया था। इस पर दोनों बालकों को निरूद्ध कर बाल सुधार गृह भेजा गया और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार महिला  वर्तमान में कुचामन सिटी में रह रही थी।उसकी गिरफ्तारी के बाद चोरी गए सोने-चांदी के गहने, आर्टिफिशियल ज्वेलरी और नकदी बरामद कर ली गई है।

इस कार्रवाई में थानाधिकारी सतपाल सिंह, हैड कांस्टेबल गोपालराम, कांस्टेबल गजानंद, सोहनी, रोशनलाल, श्योलाराम और ताराचंद शामिल रहे। विशेष रूप से गजानंद का इस मामले के खुलासे में उल्लेखनीय योगदान रहा।

नोट – (यहां महिला की पहचान इसलिए उजागर नहीं की जा रही क्योंकि चोरी की वारदात नाबालिग बच्चों द्वारा की गई है और आरोपी महिला का नाम लिखने से नाबालिग बच्चों की पहचान उजागर हो जाएगी। इसलिए नाम नहीं लिखा गया है। )

कुचामन न्यूज: गैंगस्टर आदित्य जैन को पुलिस ने लिया 11 दिन के पुलिस रिमांड पर

कुचामन कोर्ट ने लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर आदित्य जैन को भेजा जेल

कुचामन न्यूज: अभियान खुशी-IX की सफलता पर पुलिस की विशेष बैठक

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!