
कुचामन सिटी. भीषण गर्मी ने कुचामन सिटी सहित पूरे डीडवाना-कुचामन जिले में जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रखा है।

शहर में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से पार पहुंच चुका है, जबकि रात के समय भी पारा 34-35 डिग्री पर बना रहता है। न्यूनतम तापमान भी 30 डिग्री से नीचे नहीं जा रहा, जिससे रात में भी राहत नहीं मिल रही है।


मगर गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार से अगले छह दिन तक जिले में मौसम परिवर्तन की संभावना है। एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिससे बादल छाने, तेज हवा चलने और गरज-चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद है।
यह बदलाव सिर्फ कुचामन तक सीमित नहीं रहेगा। डीडवाना, मकराना और नावां में भी तापमान 41 से 43 डिग्री तक पहुंच चुका है, लेकिन आने वाले दिनों में इन क्षेत्रों में भी मौसम नरम पड़ सकता है।
नागौर में भी तेज गर्मी
नागौर जिले में भी गर्मी का प्रकोप जारी है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 46 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि बुधवार सुबह न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया। दोपहर की तेज धूप और लू ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया।
गुरुवार से यहां भी मौसम में बदलाव की संभावना है। बादलवाही और आंधी के साथ तापमान में गिरावट की उम्मीद है, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।
कुचामन सिटी में दो गुटों में झड़प, सड़क पर बिखरा खून
कुचामन न्यूज: खान मोहल्ले में तीन थानों की पुलिस मौजूदगी में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे
कुचामन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए निशुल्क लगेज ट्रॉली सुविधा शुरू