
मौलासर न्यूज: क्षेत्र में हुए चर्चित राजत सोनी अपहरण प्रकरण में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतिम फरार आरोपी युवराज सिंह को भी धर दबोचा है।

टीम ने पहले ही आर्यन पारीक (19), महेन्द्र सिंह (22), मनीष कुमार मेघवाल (20) और एक किशोर को पकड़ लिया था। अब युवराज सिंह की गिरफ्तारी के साथ ही यह अपहरण मामला पूरी तरह से सुलझ गया है।


पुलिस का कहना है कि इस केस में सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं और जल्द ही आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा।
पूरा मामला-
दरअसल, 5 अप्रैल 2025 को कैलाश चंद सोनी निवासी ग्राम सुदरासन ने मौलासर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि दिनांक 4 अप्रैल को उनका 21 वर्षीय पुत्र रजत सोनी शाम करीब 7:30 बजे अपनी दुकान से घर लौट रहा था। रास्ते में मोहनराम मेघवाल के घर के पास एक सफेद रंग की आई-20 गाड़ी में बैठे पांच व्यक्तियों ने उसे जबरन गाड़ी में डालकर अपहरण कर लिया।
रात 10:27 बजे रजत के मोबाइल से वाट्सएप वॉयस कॉल के जरिए परिजनों से फिरौती के रूप में दस लाख रुपये की मांग की गई। डर के कारण पीड़ित पिता ने तत्काल 50 हजार रुपये फोन-पे के माध्यम से आरोपियों को ट्रांसफर भी कर दिए। अपहरणकर्ताओं में से एक आरोपी विजयपाल सिंह, जो उसी गांव सुदरासन का…पूरी खबर जानें…मौलासर न्यूज: रजत सोनी अपहरण केस में 3 आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग
मौलासर से रजत सोनी का अपहरण, फिरौती नहीं मिली तो गोली मारने का प्लान
कुचामन न्यूज: गैंगस्टर आदित्य जैन ने बताया सीकर के कुख्यात अपराधी का नाम, गिरफ्तार