Friday, April 25, 2025
Homeक्राइम न्यूजनावां न्यूज: अपहरण और लूट मामले में इनामी डकैत गिरफ्तार

नावां न्यूज: अपहरण और लूट मामले में इनामी डकैत गिरफ्तार

- विज्ञापन -image description

नावां न्यूज: पुलिस ने लूट और अपहरण के सनसनीखेज मामले में प्रभावी कार्रवाई करते हुए 2500 रुपये के इनामी अपराधी बनवारी बागरिया को गिरफ्तार किया।

- विज्ञापन -image description

चार महीने से फरार यह अपराधी तीन आपराधिक मामलों में वांछित था।

- विज्ञापन -image description
image description

दरअसल, 26 जनवरी 2025 को सोहनलाल पुत्र कालूराम विश्नोई निवासी रोहिचा कला जोधपुर ने नांवाशहर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार उसी दिन शाम को सोहनलाल अपने दो दोस्तों कमलेश और सुरेश के साथ स्विफ्ट कार से मारोत जा रहे थे।

तभी एक कैम्पर गाड़ी ने उनकी कार को ओवरटेक कर रोक लिया। हमलावरों ने तीन आईफोन और नकदी छीन ली साथ ही दोस्त सुरेश कुमार का अपहरण कर उसे ले गए।

- Advertisement - Physics Wallah

इस घटना के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। 

पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नंगीचंद खारिया और वृत्ताधिकारी अरविंद विश्नोई के सुपरविजन में विशेष टीम गठित की गई।

थानाधिकारी नंदलाल के नेतृत्व में इस टीम ने करवा, नांवाशहर, मीठड़ी, मारोठ, दूल्हेपुरा, जिजोठ, चितावा, कुचामन, सांभर, फुलेरा, जोबनेर और अन्य संभावित स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया।

फील्ड इंटेलिजेंस और बेहतर टीमवर्क के परिणामस्वरूप 2500 रुपये के इनामी अपराधी बनवारी पुत्र गंगाराम बागरिया उम्र 28 वर्ष निवासी मीठड़ी नांवाशहर को गिरफ्तार किया गया। यह गिरफ्तारी पुलिस के समर्पण और कुशल रणनीति का परिणाम है।

गिरफ्तार अभियुक्त बनवारी बागरिया तीन आपराधिक मामलों में वांछित था और लंबे समय से फरार था।

इस ऑपरेशन में शामिल पुलिस टीम में थानाधिकारी नंदलाल, एसआई लीलाराम, हेड कांस्टेबल रामकल्याण, नरेश कुमार, कांस्टेबल महेंद्र कुमार,  शिवपाल, संदीप कुमार और राजेश कुमार शामिल थे।

कुचामन सिटी में नाबालिग से मेगा हाईवे के पास होटल में हुआ रेप

कुचामन न्यूज: मंत्री विजय सिंह के घर के पास थार की टक्कर से युवक की मौत, दोस्त जयपुर रैफर

कुचामन न्यूज: फर्जी ED अधिकारी बनकर लोगों को धमकाने वाला गिरफ्तार

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!