Sunday, July 27, 2025
Homeडीडवानाडीडवाना न्यूज: रोडवेज बस ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, 10 लोग घायल;...

डीडवाना न्यूज: रोडवेज बस ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, 10 लोग घायल; 3 नागौर रेफर

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

डीडवाना न्यूज: डीडवाना-नागौर हाईवे पर 101 मील के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें रोडवेज बस ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी।

- विज्ञापन -image description

इस हादसे में बस चालक सहित कुल 10 लोग घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोल में भर्ती कराया गया जिनमें से 3 गंभीर रूप से घायल लोगों को नागौर जिला अस्पताल रैफर किया गया। यह घटना उस वक्त हुई, जब बस नागौर से जायल की ओर जा रही थी और ट्रैक्टर भी उसी दिशा में था।

- विज्ञापन -image description
image description

हादसा इतना भयंकर था कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर के बाद ट्रैक्टर में लदे भारी सीमेंट के कट्टे बस की केबिन में गिर पड़े जिससे बस ड्राइवर कट्टों के नीचे दब गया।

ट्रैक्टर में लदे भारी सीमेंट के कट्टे

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय रोडवेज बस के ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई थी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर की ट्रॉली का हुक टूटकर सड़क पर गिर गया और ट्रॉली घिसटती रही फिर पलट गई।

- Advertisement -ishan

हादसे के समय एक महत्वपूर्ण बात यह रही कि सामने से कोई वाहन नहीं आ रहा था, अन्यथा यह हादसा और भीषण हो सकता था। हादसे के बाद हाइवे पर अफरा-तफरी मच गई। घटनास्थल पर सूचना मिलने के बाद रोल पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन बुलाकर बस और ट्रैक्टर को हटवाया। करीब एक घंटे बाद यातायात सामान्य हो सका।

हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्तियों में रोडवेज बस चालक संजय रेगर, ट्रैक्टर चालक बालवा निवासी गोपाल राम, फतेहपुर निवासी सुरेश जाट, और बरसूणा बड़ीखाटू निवासी सुमन दमामी शामिल हैं। इन सभी को प्राथमिक उपचार के बाद नागौर जिला अस्पताल रेफर किया गया।

कुचामन न्यूज: अवैध गांजा तस्करी केस में 4 आरोपियों को 20-20 साल की सजा

कुचामन थाने पर धरना, टोरड़ा के किसान की मौत के बाद समाज का विरोध

कुचामन न्यूज: नए लुक में गैंगस्टर आदित्य जैन कोर्ट में, पुलिस ने फिर लिया रिमांड पर

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!