
कुचामन सिटी. में बीते कई दिनों से तेज धूप और गर्मी का दौर बना हुआ था। तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया था। लेकिन आज शनिवार को मौसम ने करवट ली है।

सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए हुए हैं, जिससे बारिश के साथ आंधी आने की संभावना जताई जा रही है।


आज सुबह का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो बादलों की मौजूदगी के कारण थोड़ा कम रहा। साथ ही उमस भी महसूस की जा रही है। पूरा शहर बादलों से ढका हुआ है और कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई है।
मौसम विभाग की ओर से पहले ही 25 से 26 अप्रैल के बीच राजस्थान के कई जिलों में मौसम में बदलाव की संभावना जताई गई थी। हालांकि, आंधी या तूफान को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक अलर्ट जारी नहीं हुआ है।
जानकारी के अनुसार आने वाले गुरुवार से फिर से बादल छाए रहने की संभावना है और तापमान 36 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा। हालांकि, इससे गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद कम है।
कुचामन सिटी में नाबालिग से मेगा हाईवे के पास होटल में हुआ रेप
कुचामन न्यूज: अवैध गांजा तस्करी केस में 4 आरोपियों को 20-20 साल की सजा
कुचामन न्यूज: मंत्री विजय सिंह के घर के पास थार की टक्कर से युवक की मौत, दोस्त जयपुर रैफर