
कुचामन न्यूज: उत्तर पश्चिमी रेलवे के जोधपुर मंडल में बीते तीन वर्षों के दौरान 34 स्टेशनों पर कुल 76 ट्रेनों के ठहराव स्वीकृत किए गए हैं।

यह जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता विशाल जैन द्वारा सूचना का अधिकार (RTI) के तहत प्राप्त आंकड़ों से सामने आई है। इस आंकड़े में ट्रेन संख्या 14645/14646 के दो ठहराव शामिल नहीं हैं, क्योंकि उक्त ट्रेन स्थायी रूप से बंद कर दी गई है।



राजस्व वृद्धि के बावजूद कुचामन की अनदेखी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंडल में ठहराव की सुविधा पाने वाले स्टेशनों में पाली, नागौर, मेड़ता रोड और डेगाना के बाद कुचामन सिटी स्टेशन ने भी राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। इसके बावजूद कुचामन स्टेशन को पिछले तीन वर्षों में केवल एक नई ट्रेन का ठहराव स्वीकृत किया गया है।
स्थानीय नागरिकों के लिए यह स्थिति अत्यंत निराशाजनक है। कुचामन का राजस्व लगातार बढ़ने के बावजूद, मंडल के अन्य छोटे स्टेशनों को बार-बार ठहराव का लाभ दिया गया है, जबकि कुचामन को अपेक्षित प्राथमिकता नहीं मिल सकी।
अन्य स्टेशनों को मिले अधिक ठहराव
इसी अवधि में नावां, ओसियां और पीपा जैसे स्टेशनों को भी कई ट्रेनों का ठहराव स्वीकृत किया गया है। इन छोटे स्टेशनों पर सुविधाओं का विस्तार किया गया है, जबकि कुचामन जैसे महत्वपूर्ण स्टेशन को अनदेखा किया जा रहा है।
स्थानीय नागरिकों और व्यापारिक संगठनों ने कुचामनसिटी. स्टेशन के साथ हो रही इस उपेक्षा पर नाराजगी व्यक्त करते हुए रेलवे प्रशासन से मांग की है कि कुचामन को उसकी राजस्व एवं यात्री भार के अनुरूप ठहराव की सुविधाएं दी जाएं।
कुचामन सिटी में नाबालिग से मेगा हाईवे के पास होटल में हुआ रेप
कुचामन सिटी में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बारिश की संभावना
कुचामन न्यूज: फर्जी ED अधिकारी बनकर लोगों को धमकाने वाला गिरफ्तार