
कुचामन न्यूज: डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर कुचामन सिटी में अम्बेडकर विकास समिति द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया।

इस शोभायात्रा का शुभारंभ तिलक पब्लिक स्कूल रैगर समाज भवन से पूर्व मुख्य उप सचेतक महेंद्र चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर किया।


समिति अध्यक्ष हेमराज चावला ने जानकारी दी कि शोभायात्रा में 9 झांकियां तथा डीजे के साथ विभिन्न बहुजन महापुरुषों के संदेशों को दर्शाया गया।
यह शोभायात्रा शहर के रैगर समाज भवन से, शिव मंदिर, बुनकर बस्ती, अम्बेडकर कॉलोनी, विनायक कॉम्प्लेक्स, लॉयन सर्किल, कुचामन गौशाला, लुहारिया बास, खटीक मौहल्ला, अम्बेडकर सर्किल, नायक बस्ती, वाल्मिकी बस्ती होते हुए कनोई पार्क में स्थित बाबा साहब की प्रतिमा स्थल पर पहुंची, जिसमें लगभग 5000 लोगों ने भाग लिया। जगह-जगह सर्वसमाज के लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम स्थल पर बाबा साहब की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ मुख्य समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री विजय सिंह चौधरी मुख्य अतिथि रहे, जबकि अध्यक्षता समिति अध्यक्ष हेमराज चावला ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर परिषद सभापति आसिफ खान एवं सेवानिवृत्त सीबीईओ जगदीश राय मौजूद रहे।
अपने संबोधन में मंत्री चौधरी ने बाबा साहब के योगदानों को याद करते हुए कहा कि अम्बेडकर विकास समिति को भवन निर्माण हेतु 10 बीघा भूमि प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है। साथ ही कनोई पार्क में स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर भव्य छतरी का निर्माण विधायक कोष से करवाने की घोषणा की।
शोभायात्रा का जैन समाज व महावीर इंटरनेशनल संस्था द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।
सियाराम मार्केट सब्जी मंडी पर जैन वीर मंडल के तत्वावधान में संस्था अध्यक्ष सोभागमल गगवाल, उपसचिव अशोक झाझरी, कोषाध्यक्ष देवेंद्र पहाड़िया सहित पवन, सुरेश, प्रमोद पांडेय, विजय, अजित पहाड़िया आदि ने पुष्प वर्षा कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
वहीं महावीर इंटरनेशनल अध्यक्ष वीर रामावतार गोयल, वीर अजित पहाड़िया, वीर सुरेश जैन, तेजकुमार बड़जात्या, वीर शुभम काला, वीर राहुल झाझरी सहित अन्य सदस्यों ने डॉ. अंबेडकर के आदर्शों को जीवन में अपनाने का संकल्प लेते हुए शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा की।
समारोह को नगर परिषद सभापति आसिफ खान, सेवानिवृत्त सीबीईओ जगदीश राय समेत कई जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में देवीलाल ददरवाल, सुरेश डाबरिया, रतनलाल ढेनवाल, गजेंद्र कसोटिया, जसराज खुड़ीवाल, बाबूलाल कुमावत, खेमाराम सिसोदिया, रुपाराम भाटी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कुचामन न्यूज: गैंगस्टर आदित्य जैन ने बताया सीकर के कुख्यात अपराधी का नाम, गिरफ्तार
कुचामन के होटल संचालक को डोडा पोस्त तस्करी मामले में 10 साल की सजा
कुचामन न्यूज: नावां में गांजे के अवैध व्यापारी को कुचामन एडीजे कोर्ट ने सुनाई 10 साल जेल की सजा