
कुचामन सिटी. सामाजिक कार्यो में अग्रणी संस्था कुचामन विकास समिति के महिला मंच ने भीषण गर्मी को देखते हुए जल सेवा शुरू की है।

यहां राजकीय चिकित्सालय में महिला मंच की प्रेरणा से डॉ संगीत कड़वा के सौजन्य में इसका शुभारंभ किया गया। डॉ. संगीत कड़वा ने कहा कि महिला मंच ने मुझे इस पुनीत सेवा कार्य करने का मौका दिया इसीलिए मैं मंच का आभार व्यक्त करती हूं।इस दौरान अस्पताल परिसर में भर्ती मरीजों व उनके परिजनों के लिए कैम्पर रखे गए हैं।


इस अवसर पर महिला मंच की नव निर्वाचित अध्यक्ष बरखा रानी जैन ने कहा कि जल सेवा हमारे धर्म शास्त्रों में सबसे पुनीत सेवा मानी गई है। गर्मी के मौसम में प्यासों को पानी पिलाना सबसे बड़ा धर्म है। इसी इंसानियत को धर्म भी कहा गया है। मंच की कोषाध्यक्ष आशा झवर ने कहा कि कुचामन के अनेक दान दाता समय-समय पर पानी की प्याऊ बनवाते आए हैं इसलिए महिला मंच ने भी अपनी जनसेवा की शुरुआत जल सेवा से की है। अंत में मंच की सचिव ज्योति अग्रवाल ने सभी सहयोगी महिलाओं का आभार ज्ञापित किया।
इस अवसर पर कुचामन सरकारी अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर वी.के. गुप्ता, डॉ. कल्पना गुप्ता, मंच की अध्यक्षा बरखा जैन, सचिव ज्योति अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आशा जवार, जिमी पाटौदी, संगीता पेमजीवाला, शकुंतला मांधनिया, सरिता काबरा, तारा शर्मा, निर्मला गौड, सुमन एवं अन्य समाजसेवी मौजूद थे।
कुचामन सिटी में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बारिश की संभावना
कुचामन सिटी में नाबालिग से मेगा हाईवे के पास होटल में हुआ रेप
कुचामन न्यूज: बचपन स्कूल का वार्षिक उत्सव धूमधाम से सम्पन्न, बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुतियां