
कुचामन न्यूज: वैशाख मास की विकट संकष्टी चतुर्थी आज नगर में धार्मिक उल्लास और परंपरा के अनुसार मनाई गई। इस अवसर पर शहर के विभिन्न चौथ माता मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।

महिलाओं ने आज व्रत रखकर माता से अखंड सौभाग्य, संतान सुख और परिवार की समृद्धि की कामना की।


सुबह तड़के से ही मंदिरों में पूजा की तैयारियां शुरू हो गई थीं। भक्तजन पारंपरिक वेशभूषा में सजे-धजे मंदिर पहुंचे। महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर माता को श्रृंगार सामग्री, चुनरी और वस्त्र अर्पित किए। मंदिर परिसर में मंत्रोच्चार और घंटियों की गूंज से वातावरण भक्तिमय बना रहा।
पूजा के उपरांत व्रती महिलाओं ने चौथ माता की व्रत कथा सुनी। कई स्थानों पर आज सामूहिक रूप से कथा वाचन का आयोजन हुआ। जिसमें महिलाएं पूरी श्रद्धा से सम्मिलित हुईं। दिन भर निर्जल व्रत कर रहीं महिलाएं शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही व्रत पूर्ण करेंगी।
नगर के प्रमुख चौथ माता मंदिरों में आज विशेष सजावट की गई थी। मंदिरों को फूलों, रंगोली और दीपों से सजाया गया।
स्थानीय मान्यताओं के अनुसार, वैशाख मास की यह चौथ “बड़ी चौथ” के नाम से जानी जाती है और इसका विशेष धार्मिक महत्व होता है। माना जाता है कि इस दिन विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करने से समस्त बाधाओं से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख-शांति का आगमन होता है।
गर्मी और तपन के बावजूद आज बड़ी संख्या में महिलाओं ने पूरे दिन उपवास किया और संतान की रक्षा, सौभाग्य और परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना की।
परंपरा के अनुसार, व्रत में शामिल महिलाएं चुपचाप पूजा करती हैं और मनोकामना पूर्ण होने पर चौथ माता को विशेष भेंट अर्पित करती हैं।
कुचामन न्यूज: अवैध बजरी से भरे चार ट्रैक्टर जब्त, चार आरोपी गिरफ्तार
कुचामन सिटी में दो पक्षों में विवाद, युवकों से मारपीट के बाद थाने में धरना
कुचामन न्यूज: गैंगस्टर आदित्य को कुचामन कोर्ट में पेश करेगी पुलिस, पूछताछ में कई खुलासे
https://cr-v.su/forums/index.php?autocom=gallery&req=si&img=4027