
कुचामन न्यूज: राजस्थान पेंशनर समाज (जयपुर) उप शाखा कुचामन सिटी की मासिक बैठक आगामी 25 अप्रैल 2025 शुक्रवार को आयोजित की जाएगी।

यह बैठक वरिष्ठ नागरिक भवन, गोवर्धन नाथद्वार में सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी।


इस संबंध में जानकारी देते हुए अध्यक्ष जीवन सिंह राठौड़ ने बताया कि बैठक में वार्षिक चुनाव संपन्न कराए जाएंगे, जिनकी देखरेख चुनाव पर्यवेक्षक डॉ. प्रशांत तिवारी एवं सहायक पर्यवेक्षक प्राचार्य अखिलेश राय द्वारा की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर पेंशनर समाज में शामिल हुए नए सदस्यों का सम्मान भी किया जाएगा। साथ ही पेंशनर्स की समस्याओं को भी सुना जाएगा और उनका समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।
अध्यक्ष राठौड़ ने सभी सदस्यों से समय पर बैठक में उपस्थित रहने की अपील करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम पेंशनर समाज के संगठनात्मक विकास के लिए महत्वपूर्ण रहेगा।
कुचामन में चिकित्सा व्यवस्था बेहाल, अस्पताल में सफाई से लेकर बिजली तक सब बदहाल
कुचामन न्यूज: फर्जी ED अधिकारी बनकर लोगों को धमकाने वाला गिरफ्तार
कुचामन न्यूज: घाटवा के जितेंद्र कुमावत का आईएएस में चयन क्षेत्र का नाम किया रोशन