
कुचामन न्यूज: नजदीकी गांव हरिपुरा (इंदौखा) में शुक्रवार दोपहर शॉर्ट सर्किट की वजह से एक गरीब मजदूर के घर में भयंकर आग लग गई।

इस हादसे में पूरा घर जलकर राख हो गया। ग्रामीण सुरेन्द्र कसवां समेत कई लोगों ने बताया कि बोदूराम पुत्र गोविन्द राम मेघवाल के घर अचानक शॉर्ट सर्किट से आग भड़क गई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।


घटना की सूचना मिलते ही नावां व कुचामन सिटी से अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू तो पा लिया गया, लेकिन तब तक सब कुछ नष्ट हो चुका था। आग से बोदूराम का कच्चा मकान, लगभग आठ झाल फूस, पंद्रह हजार रुपये नगदी, कपड़े, धान व अन्य घरेलू सामान जल गया। इस आगजनी में बोदूराम का परिवार बेघर हो गया है और उस पर भारी आर्थिक संकट मंडरा रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मदन कसवां, मुकेश जांगिड़, पूसा राम कसवां, जगदीश कसवां, छोटूराम ऐचरा, गोरधन मेघवाल, मोटाराम के मेघवाल, छोटू कसवां, गोपाल जांगिड़, चतराराम मेघवाल, बनवारी कुमावत, प्रेमाराम समेत सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में मदद की।
कुचामन न्यूज: महात्मा ज्योतिबा फुले की 198वीं जयंती श्रद्धा व सम्मान से मनाई गई
कुचामन न्यूज: भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया
कुचामन न्यूज: गौमाता को राज्यमाता घोषित करने की मांग को लेकर पदयात्रा मुख्यमंत्री आवास तक