
कुचामन न्यूज: हनुमान जयंती के पावन अवसर पर शनिवार को कुचामन शहर के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धा और भक्ति के साथ बजरंग बली का जन्मोत्सव मनाया गया।

जगह-जगह हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ हुए और मंदिरों में विशेष सजावट के साथ श्रद्धालु भक्ति में लीन नजर आए।


बेगसर बालाजी मंदिर में धूमधाम से मना हनुमान जन्मोत्सव
कुचामन के निकट ग्राम बेगसर स्थित आस्था केंद्र बेगसर बालाजी मंदिर में हनुमान जयंती के पावन अवसर पर भव्य आयोजन हुआ। शनिवार को मंदिर प्रांगण में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर वैश्विक मंदी की छाया को दूर करने और विश्व कल्याण की कामना से बजरंग बली से प्रार्थना की गई।
इससे पूर्व मंदिर में शुक्रवार सुबह अखण्ड रामायण पाठ का शुभारंभ हुआ था, जिसका समापन शनिवार को हुआ। रैवासा गुरुकुल के विद्यार्थियों द्वारा गोस्वामी तुलसीदास रचित रामचरित मानस का 24 घंटे में संगीतमय पाठ किया गया।
शनिवार मध्यान्ह सवा 11 बजे बेगसर बालाजी महाराज का जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पाँच प्रकार के पुष्पों से विशेष श्रृंगार किया गया और फूल बंगले की आकर्षक झांकी सजाई गई। भव्य महाआरती और ज्योत के साथ जन्मोत्सव का विशेष भोग अर्पित किया गया।
पूरे मंदिर परिसर में “बजरंग बली की जय” के गगनभेदी जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया।
कार्यक्रम में पं. भगवान शर्मा, पूसालाल शर्मा, धरणीधर गौड़, रामोतार शर्मा (भक्त मंडल अध्यक्ष), विनोद गौड़ (सचिव), जेके शर्मा, बीएल शर्मा, राजेश-सुरेश गौड़, हरि शर्मा, अरुण पुजारी, रूगनाथ गौड़, मनोज शर्मा, जीडी शर्मा, सांवरमल, केके सांवलोदिया, बीजू सांवलोदिया, महेश ठाकरे सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।
भगवान राम भक्त हनुमान की भक्ति में डूबा यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए एक अविस्मरणीय आध्यात्मिक अनुभव बन गया।
कुचामन न्यूज: गैंगस्टर आदित्य जैन ने बताया सीकर के कुख्यात अपराधी का नाम, गिरफ्तार
कुचामन के होटल संचालक को डोडा पोस्त तस्करी मामले में 10 साल की सजा