
कुचामन न्यूज: हनुमान जयंती के पावन अवसर पर डूंगरी के बालाजी मंदिर से निकली भव्य शोभायात्रा का शहरभर में उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया।

शोभायात्रा पर “सबकी सेवा, सबको प्यार, जीवो और जीने दो” के संदेश को आत्मसात करते हुए महावीर इंटरनेशनल परिवार कुचामन सिटी द्वारा पलटन गेट स्थित जैन स्कूल के बाहर पुष्प वर्षा कर हनुमान भक्तों का अभिनंदन किया गया। साथ ही, श्रद्धालुओं को शीतल शरबत पिलाकर सेवा भाव प्रकट किया गया।


इस आयोजन का संयोजन महावीर इंटरनेशनल युवा विंग द्वारा किया गया जिसमें संस्था अध्यक्ष वीर रामावतार गोयल, युवा अध्यक्ष वीर आनन्द आशा सेठी, सचिव वीर विकास नीतू पाटनी, कोषाध्यक्ष वीर पारस नेहा पहाड़िया सहित अन्य सदस्यों- वीर आशीष दीप्ति झांझरी, वीर अभिषेक रीना पाटनी, वीर अमित, वीरा कल्पना, वीरा मनीषा पहाड़िया, वीर शुभम, वीर नमन, वीर प्रदीप काला, वीर राहुल झांझरी, वीर अशोक अजमेरा, वीर तेजकुमार बड़जात्या, वीर सुरेश गंगवाल, वीर संम्पत बगड़िया एवं वीरा सुनिता गंगवाल ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
डूंगरी बालाजी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पवन बंसल का स्वागत भी हर्षोल्लास से किया गया। इस दौरान वीर अशोक अजमेरा द्वारा तिलक कर सम्मान किया गया, वहीं वीर रामावतार गोयल एवं वीर आनन्द सेठी ने उन्हें साफा एवं दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया।
इसी क्रम में सकल जैन समाज द्वारा नागौरी अजमेरी मंदिर, धान मंडी में जैन वीर मंडल के तत्वाधान में निकल रही शोभायात्रा पर भी पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं का सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया।
कुचामन न्यूज: गैंगस्टर आदित्य जैन ने बताया सीकर के कुख्यात अपराधी का नाम, गिरफ्तार
कुचामन के होटल संचालक को डोडा पोस्त तस्करी मामले में 10 साल की सजा