
कुचामन न्यूज: प्रदेश काग्रेस कमेटी के आह्वान पर व पूर्व उप मुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, कुचामन व नावां की संयुक्त बैठक संविधान बचाओ रैली में नावां विधानसभा से अधिक से अधिक संख्याबल ले जाने को लेकर आयोजित की गई।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुचामन सिटी के अध्यक्ष भंवर अली खान ने बताया कि 28 अप्रैल 2025 सोमवार प्रात: 10:00 बजे रामलीला मैदान, न्यू गेट (जयपुर) में आयोजित संविधान बचाओ रैली को सफल बनाने को लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों ने बैठक जिला उपाध्यक्ष शेर खान की अध्यक्षता में आयोजन कर निर्णय लिया कि सभी मण्डल अध्यक्षों, नगर अध्यक्ष, पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को सूचित किया जावे कि अपने निजी वाहनों से ट्रेनों, बसों से अधिक से अधिक साथियों के साथ रैली में समय परशामिल होकर सफल बनावे।


उप सभापति हेमराज चांवला ने बैठक में जानकारी दी कि रैली में मुख्य वक्ता के रूप में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे सम्बोधित करेंगे।जिला महासचिव ईश्वर राम साहू ने बैठक में जानकारी दी कि निजी वाहनों से जाने वाले साथियों को कालवाड़ बस स्टैंड पर अपने वाहनों का रजिस्ट्रेशन करवाना है। वह रैली में शामिल होने के पास प्राप्त करने हैं।
जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव बुद्धाराम चौधरी ने बताया कि सभी मंडल अध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्ष व नगर अध्यक्ष व कांग्रेस पार्टी के अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी गण रैली में भाग लेने वाले कार्यकर्ताओं की सूची ब्लॉक अध्यक्षों के पास पहुंचाएं ताकि प्रदेश कांग्रेस कमेटी को रैली में भाग लेने वाले साथियों की सूची सौंपी जा सके।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, नावां के अध्यक्ष उदय सिंह खारिया ने कहा कि सभी निजी वाहनों पर कांग्रेस के झंडे व बैनर पोस्टर अवश्य लगाए।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष शेर खान, जिला महा सचिव ईश्वर राम साहू, बुद्धाराम चौधरी, उपसभापति हेमराज चावला, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, नावां ,उदय सिंह खारिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कुचामन सिटी भंवर अली खान, सेवादल कांग्रेस के जिला सचिव इमदाद खान, आई एन सी आर के प्रदेश अध्यक्ष पांच परसराम बुगालिया, पार्षद प्रतिनिधि शंकर लाल मोहनपुरिया, कमल कांत दोदवाडिया, आफताब ख़ान आदि उपस्थित थे।
कुचामन सिटी में आतंकी हमले का जोरदार विरोध, पाकिस्तानी झंडा फूंका
कुचामन न्यूज: जीव दया सेवा समिति ने पक्षियों के लिए लगाए परिंडे एवं बर्ड फीडर
कुचामन न्यूज: बचपन स्कूल का वार्षिक उत्सव धूमधाम से सम्पन्न, बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुतियां