Tuesday, April 29, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज: श्रवण परंपरा का महाकुंभ 27 अप्रैल से 2 मई तक...

कुचामन न्यूज: श्रवण परंपरा का महाकुंभ 27 अप्रैल से 2 मई तक आयोजित

कुचामन सिटी से 41 श्रावक-श्राविकाओं का दल कर रहा सहभागिता

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज: श्रवण परंपरा का महाकुंभ इस वर्ष भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में 27 अप्रैल से 2 मई तक भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में कुचामन सिटी से 41 श्रावक-श्राविकाओं का दल उत्साहपूर्वक भाग ले रहा है।

- विज्ञापन -image description

- विज्ञापन -image description
image description

महाकुंभ के प्रथम दिवस पर इंदौर शहर में ऐतिहासिक जुलूस निकाला गया जिसमें 430 पिच्छिका धारी मुनि और आर्यिका माताजी, 1,000 से अधिक ब्रह्मचारी, 50 से अधिक महिला मंडल, 21 से अधिक बैंड, हाथी-घोड़े, युवा समूह, किन्नर समाज के दल, डी.जे., झांझ-बाटक, ढोल-बैंड, और हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा जैसे भव्य आयोजन शामिल हुए। इस ऐतिहासिक जुलूस में एक लाख से अधिक महिला-पुरुष श्रद्धालु सम्मिलित हुए। आहारचर्या हेतु 400 से अधिक चोके (भोजन स्थल) बनाए गए।

सभी आगंतुकों के लिए आवास एवं भोजन की व्यवस्था श्रावक शिरोमणि मनीष सपना गोधा, सुमति धाम तथा पुणार्जक परिवार- (कुचामन के प्रेमसुख प्लाजा वालों की भांजी रमेशजी गुणमाला काला हैदराबाद की सुपुत्री) द्वारा की गई जो अद्भुत, अविश्वसनीय एवं आलौकिक रही।

- Advertisement - Physics Wallah

इस महाकुंभ में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय, भारत सरकार के मंत्री, महापौर एवं 10 विधायक भी शामिल हुए और आयोजन की भव्यता की सराहना की।

यह आयोजन गणाचार्य विराग सागर महाराज के देवलोकगमन के उपरांत परम प्रभावक आचार्य विशुद्ध सागर महाराज के पट्टाचार्य महोत्सव के रूप में चल रहा है। इसमें आचार्य पुष्पदंत सागर सहित 10 आचार्य, अनेक पिच्छिका धारी मुनि एवं आर्यिका माताजी का सान्निध्य मिल रहा है।

आर.के. मार्बल के अशोक पाटनी ने भी सभी मुनि एवं आर्यिका माताजी से आशीर्वाद प्राप्त कर गोधा परिवार द्वारा किए जा रहे आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए साधुवाद दिया।

विशेष आकर्षण के रूप में लेजर शो, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक एवं भजन संध्या आयोजित हो रही है। कुचामन के भजन गायक एवं कलाकार अजीत जैन ने अपने मधुर भजनों से सभी श्रद्धालुओं को आनंद विभोर कर दिया।

कुचामन सिटी. से सुभाष-मंजू पहाड़िया, अजीत, आकाश-सोनाली मैना पहाड़िया, ओमप्रकाश-किरण झाझरी, पवन-कुसुम, सुरेश-मंजू, राकेश, राजीव पाटोदी, संतोष सेठी, ममता काला, प्रभुदयाल-मैना देवी टोगल्या, गुंजन-नेनसी गंगवाल, रोनक-प्रियंका कासलीवाल, जैन गजट पत्रकार शेखर पाटनी सहित अनेक श्रद्धालु महाकुंभ में धर्मलाभ प्राप्त कर रहे हैं।

कुचामन न्यूज: खान मोहल्ले में तीन थानों की पुलिस मौजूदगी में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे

कुचामन सिटी में भगवान परशुराम की आराधना के साथ आतंकवाद के विरुद्ध मौन श्रद्धांजलि

कुचामन सिटी में तेज हवाओं के साथ आधे घंटे तक बारिश

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!