
कुचामन न्यूज: कुचामन विकास समिति द्वारा संचालित राम जीवन काबरा रोग निदान केंद्र में क्षेत्र की अत्याधुनिक एक्स-रे मशीन स्थापित की गई है।

लगभग 17.50 लाख रुपये की लागत से लगाया गया यह नया DR सिस्टम 500 MA एक्सपोजर क्षमता, Dry View 5700 लेजर इमेजर और ऑटोमैटिक डिटेक्टर जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश काबरा ने बताया कि अब क्षेत्रवासियों को नवीनतम टेक्नोलॉजी से लाभान्वित किया जा सकेगा।


इस एक्स-रे मशीन का औपचारिक शुभारंभ रविवार, 27 अप्रैल को प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय कुमार गुप्ता, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. भंवरलाल कुमावत और जयपुर के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील जैन द्वारा फीता काटकर व बटन दबाकर किया गया।
शुभारंभ समारोह के अवसर पर डॉ. शकील राव, डॉ. सलीम मोहम्मद राव, डॉ. जगदीश महिला, डॉ. हरीश कुमावत, पूर्व कंपाउंडर भंवर सिंह, समिति सचिव बनवारीलाल मोर, उपाध्यक्ष श्याम सुंदर मंत्री, कोषाध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल और सह सचिव सुभाष रावका ने सभी अतिथि चिकित्सकों का दुपट्टा व माला पहनाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में नरेंद्र जोशी, राम काबरा, अशोक काला, बाबूलाल मांधनिया, ओम मंत्री, मुरारीलाल, रमेश चावला, मनोहर पारीक सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कुचामन सिटी में नाबालिग से मेगा हाईवे के पास होटल में हुआ रेप
कुचामन सिटी में सीवरेज कार्य से अस्पताल जाने में मरीजों को हो रही परेशानी
कुचामन न्यूज: घाटवा के जितेंद्र कुमावत का आईएएस में चयन क्षेत्र का नाम किया रोशन