
कुचामन न्यूज: स्टेशन रोड स्थित मारवाड़ पी.जी. महाविद्यालय में सीनियर एनसीसी कैडेट्स के विदाई समारोह का आयोजन रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ किया गया।

इस मौके पर जूनियर कैडेट्स ने राजस्थानी संस्कृति और देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों व नृत्यों की शानदार प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया।


कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के सभागार में माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस दौरान निदेशक सुल्तान सिंह थालोड़, अध्यक्ष बनवारी लाल पचार, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार बिजारणियां व प्राचार्य डॉ. एस.आर. कुमावत मंचस्थ रहे।
इस अवसर पर एनसीसी ऑफिसर कर्नल जे.एस. राठौड़ द्वारा महाविद्यालय की एनसीसी प्रभारी कांता बिश्नोई को लेफ्टिनेंट रैंक प्रदान किए जाने पर कैडेट्स ने उनका स्वागत किया। समारोह में मूमल राठौड़ और दीपिका कुमावत ग्रुप ने स्वागत गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। कृपा, प्रेरणा, राखी राठौड़ और सरस्वती विश्नोई ने हरियाणवी लोकनृत्य से दर्शकों की तालियां बटोरीं। प्रियंका और पूनम कुमावत की देशभक्ति पर आधारित प्रस्तुति ने कार्यक्रम को जोशीला बनाया।
इसके अलावा लक्की गुर्जर व दीपिका ग्रुप की लोकनृत्य प्रस्तुति और सीमा बाकोलिया व किरण ग्रुप द्वारा एनसीसी कैम्प आधारित नाटक व गेम शो ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इस अवसर पर रितिका ज्याणी और दीपिका राठौड़ को संयुक्त रूप से “मिस फेयरवेल” चुना गया।
निदेशक सुल्तान सिंह थालोड़ ने अपने उद्बोधन में एनसीसी को एकता व अनुशासन की मिसाल बताते हुए कैडेट्स को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य डॉ. एस.आर. कुमावत ने छात्रों को संयम, संकल्प और अनुशासन के साथ अपने लक्ष्यों की ओर अग्रसर होने की बात कही।
कार्यक्रम प्रभारी कांता बिश्नोई और जीसीआई ललिता गुर्जर ने बताया कि जूनियर कैडेट्स ने सीनियर कैडेट्स को सम्मानपूर्वक विदाई दी। साथ ही, सीनियर अंडर ऑफिसर रितिका ज्याणी व अंडर ऑफिसर दीपिका राठौड़ ने अपने अनुभव साझा कर जूनियर्स को मार्गदर्शन दिया।
इस मौके पर ईश्वरराम बुगालिया, डॉ. जितेंद्र चौबदार, दानाराम भौचर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रेरणा राठौड़ व लक्की गोस्वामी ने किया। आयोजन की व्यवस्थाएं डॉ. रविंद्र सिंह यादव, अश्विनी कुमार, सुरेश मिश्रा, सुखराम चौधरी, जिज्ञासा जैन, छोटूराम, मुकेश कुमावत, निकिता शमी, शिवानी और शंकरलाल ने संभाली।
कुचामन न्यूज: फर्जी ED अधिकारी बनकर लोगों को धमकाने वाला गिरफ्तार
कुचामन न्यूज: अवैध गांजा तस्करी केस में 4 आरोपियों को 20-20 साल की सजा
कुचामन न्यूज: घाटवा के जितेंद्र कुमावत का आईएएस में चयन क्षेत्र का नाम किया रोशन