
कुचामन न्यूज: महावीर इंटरनेशनल संस्था द्वारा जल ही जीवन है अभियान के तहत आज शाकम्भरी माताजी मंदिर रोड पर जीवदया सेवा का आयोजन किया गया।

संस्था द्वारा वर्ष 2021 से निरंतर 34 बिलियों की सफाई कर उनमें पानी भरवाया जा रहा है।


इस सेवा कार्य में वीर रामावतार गोयल, वीर अशोक अजमेरा, वीर रतनलाल मेघवाल और अध्यापक वीरेंद्र सिंह ने सक्रिय सहयोग किया। संस्था की ओर से बताया गया कि नियमित रूप से परिण्डे लगाए जाते हैं, दाना डाला जाता है तथा पक्षियों के प्रजनन हेतु घोंसले भी लगाए जाते हैं।
संस्था का उद्देश्य सिर्फ मानवता की सेवा ही नहीं बल्कि पशु पक्षी और पर्यावरण की रक्षा कर समग्र जीवन को संरक्षित करना है। वीर सुभाष पहाड़िया ने सभी स्वयंसेवकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
कुचामन न्यूज: अवैध गांजा तस्करी केस में 4 आरोपियों को 20-20 साल की सजा
डीडवाना न्यूज: योगी ने लाइव सेशन में बताया 3-6-9 का फार्मूला
कुचामन थाने पर धरना, टोरड़ा के किसान की मौत के बाद समाज का विरोध