Thursday, April 3, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज: बोलावनी में भव्य शोभायात्रा, गणगौर-ईशर की शाही सवारी ने मोहा...

कुचामन न्यूज: बोलावनी में भव्य शोभायात्रा, गणगौर-ईशर की शाही सवारी ने मोहा मन

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज: शहर में आज ईशर गणगौर की बोलावनी शोभायात्रा निकाली गई, जो परंपरा और राजसी वैभव का अनूठा संगम थी। यह शोभायात्रा पारंपरिक शाही लवाजमे और आतिशबाजी के साथ निकली, जिसने पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना दिया।

- विज्ञापन -image description

सुहाग के पर्व गणगौर के दिन शहर में बोलावणी परंपरागत रूप से उत्साह के साथ मनाई गई। इस शाही सवारी की परंपरा लगभग 200 वर्षों से चली आ रही है, जिसे समाजजन आज भी पूरे विधि-विधान और श्रद्धा के साथ निभा रहे हैं। यात्रा के प्रारंभ से पूर्व समाज के वरिष्ठजनों ने विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की और ईशर-गणगौर के पवित्र फेरे करवाए। इस सवारी की विशेष पहचान हुक्का पीते हुए ईशर की प्रतिमा है, जो इसे अन्य गणगौर यात्राओं से अलग बनाती है।

- विज्ञापन -image description
image description

सबसे पहले कुचामन गढ़ में गणगौर माता की भव्य आरती श्रीसेवा समिति अध्यक्ष उमेश शर्मा सर्राफ, कुंजी बिहारी जोशी, शिव कुमार अग्रवाल, सुशील काबरा, किशोर सेवदा, पार्षद ललिता पारीक, अशोक कुमार मोर, रामावतार गोयल, नन्दलाल मोर, श्रीकंवर सर्राफ, लव पारीक, परमेश्वर सोनगरा, पूर्व पार्षद सुशीला जोशी आदि के द्वारा की गई।

- Advertisement - Physics Wallah

इसके बाद निकाली गई सवारी गाजे-बाजे, ऊंट, घोड़े के साथ धान मंडी, सदर बाजार, गोल प्याऊ, बस स्टैण्ड होते हुए पुनः कुचामन गढ़ पहुंची। यहां से होकर निकली सवारी के साथ चल रहे सजे-धजे घोड़े, ऊंट राजसी वैभव को याद दिला रहे थे। मार्ग में महिलाओं और युवतियों ने पारंपरिक रूप से गणगौर के ज्वारे अर्पित कर धन-धान्य, दीर्घायु, सुख-शांति के साथ अखंड सौभाग्य की कामना की।

शोभायात्रा में स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। परंपरागत वेशभूषा और रंग-बिरंगी पोशाकें इस आयोजन की शोभा बढ़ा रही थीं। पूरे नगर में इस यात्रा को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी और माहौल भक्तिमय हो गया।

इस ऐतिहासिक आयोजन में राम सिंह जादौन, श्रवण सिंह, सुमेर सिंह, गजेंद्र सिंह, करण सिंह, प्रह्लाद सिंह, जगदीश राजपुरोहित, मनोहर सिंह, जीवराज सिंह, वीरेंद्र सिंह, अमर सिंह, चैन सिंह, मदन गोपाल सोनी, जगदीश सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

शोभायात्रा को व्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने विशेष सुरक्षा व्यवस्था की थी। प्रमुख मार्गों पर पुलिस तैनात रही और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वालंटियर्स की भी सहायता ली गई। आयोजन को सफल बनाने में नगर परिषद और स्थानीय प्रशासन का भी विशेष सहयोग रहा।

इस भव्य शोभायात्रा ने पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास और सांस्कृतिक गौरव का वातावरण बना दिया, जिससे परंपरा और आस्था की एक अद्भुत झलक देखने को मिली।

कुचामन पुलिस की तत्परता से कार्रवाई, साइबर ठगी की राशि परिवादी को वापस दिलाई

कुचामन न्यूज: सभापति आसिफ खान व पूर्व पार्षद आरिफ का जताया विरोध

कुचामन न्यूज: अब राजस्थानियों का इलाज देशभर में फ्री

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!