
कुचामन न्यूज: बचपन स्कूल कुचामन सिटी का वार्षिक उत्सव शुक्रवार को स्काई वर्ल्ड होटल, बुडसू रोड में हर्षोल्लास और सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने गणेश वंदना की मनमोहक प्रस्तुति दी।


इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। बच्चों ने महाभारत, रेट्रो थीम, कथक, हॉरर थीम, बॉलीवुड थीम, कल्चरल थीम, साउथ इंडियन थीम और एजुकेशन थीम पर आधारित नृत्यों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
स्कूल लाइफ पर आधारित एक नाटक ने सभी को बचपन की याद दिला दी, वहीं ‘सेव वाटर’ पर आधारित नृत्य और नाटक ने जल संरक्षण का संदेश दिया। बच्चों ने बाल मजदूरी की गंभीर समस्या को ‘चाइल्ड लेबर’ नाटक के माध्यम से जीवंत किया। यातायात नियमों पर ‘ट्रैफिक अवेयरनेस’ स्किट और ‘गुड हेबिट्स’ ड्रामा के माध्यम से अच्छी आदतें अपनाने का संदेश दिया गया।
‘बचपन थीम’ कार्यक्रम ने विशेष रूप से सभी का ध्यान आकर्षित किया और खूब सराहना पाई।
इस अवसर पर शैक्षणिक एवं उपस्थिति में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों एवं शिक्षकों को स्कूल निदेशक बेगाराम कुकणा एवं सह निदेशक ओमप्रकाश मण्डा द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य मिताली अग्रवाल ने सभी अभिभावकों और अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर इशिता माथुर, सोनू शर्मा, सुमन राठौड़, सोनू पटवारी, चित्रा जोशी, छोटी देवी, मोनू पटवारी, अजय, स्वप्निल, कोमल, खुशी, ज्योती, राजेन्द्र, संगीता, किरण, गणेश राम, राजु राम, तेजपाल सहित अनेक अभिभावक और छात्र मौजूद रहे।
कुचामन सिटी में नाबालिग से मेगा हाईवे के पास होटल में हुआ रेप
कुचामन न्यूज: मंत्री विजय सिंह के घर के पास थार की टक्कर से युवक की मौत, दोस्त जयपुर रैफर
कुचामन न्यूज: मारवाड़ पी.जी. महाविद्यालय में एनसीसी कैडेट्स का विदाई समारोह