Wednesday, April 30, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज: पेट्रोल पंप दिलाने का झांसा देकर 3.75 लाख की ठगी,...

कुचामन न्यूज: पेट्रोल पंप दिलाने का झांसा देकर 3.75 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज: पुलिस ने पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

- विज्ञापन -image description

37 वर्षीय रामनिवास भाकर ने पदमपुरा और मांगलोदी के अपने दो परिचितों से पेट्रोल पंप दिलाने का झांसा देकर 3 लाख से ज्यादा रुपये हड़प लिए।

- विज्ञापन -image description
image description

यह कार्रवाई हनुमान प्रसाद (आई.पी.एस.), पुलिस अधीक्षक (डीडवाना-कुचामन) और नेमीचन्द खारिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामन सिटी के निर्देशानुसार एवं अरविन्द विश्नोई, वृताधिकारी के सुपरविजन में सतपाल सिंह (पुलिस निरीक्षक) के नेतृत्व में की गई।

दरअसल, कुचामन सिटी के मिडंकिया गांव निवासी रामनिवास भाकर ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के नाम पर फर्जी पेट्रोल पंप आवंटन की साजिश रचकर लाखों रुपये हड़प लिए।

- Advertisement - Physics Wallah

आरोपी ने चन्द्राराम जाट निवासी मांगलोदी और राजुराम जाट निवासी पदमपुरा को अपने जाल में फंसाया। उसने उन्हें बताया कि वह इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (जयपुर) में काम करता है और पेट्रोल पंप आवंटन के लिए मदद कर सकता है।

रामनिवास ने दोनों को यह विश्वास दिलाया कि इंडियन ऑयल की नई पेट्रोल पंप आवंटन सूची में उनका नाम डालवाकर उन्हें पेट्रोल पंप दिलवाया जा सकता है। 

इसके बदले में उसने रजिस्ट्रेशन फीस, सिक्योरिटी फीस और अन्य खर्चों के नाम पर कुल 3,75,000 रुपए नकद और ऑनलाइन माध्यम से ले लिए। दोनों को पूरा यकीन था कि जल्दी ही उन्हें पेट्रोल पंप मिल जाएगा लेकिन जब कई दिनों तक कोई प्रगति नहीं हुई तो उन्होंने आरोपी से संपर्क किया। रामनिवास ने अब उनका फोन उठाना बंद कर दिया।

इसके बाद पीड़ितों ने 25 अप्रैल 2025 को पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर साक्ष्यों के आधार पर रामनिवास भाकर की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से कई अन्य लोगों से भी पैसे ठगे थे।

आरोपी ने बताया कि वह इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन सीतापुरा (जयपुर) के नाम से एक फर्जी पेट्रोल पंप आवंटन सूची तैयार करता था। जिसमें उसने परिवादी का नाम भी दर्ज किया था। इसके बाद उसने रजिस्ट्रेशन फीस, सिक्योरिटी फीस और अन्य खर्चों के नाम पर पैसे जुटाए थे।

पुलिस द्वारा आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

इस मामले में पुलिस टीम में उप निरीक्षक शिव सिंह, हैड कांस्टेबल राजेन्द्र प्रसाद तथा कांस्टेबल जितेन्द्र और लाल सिंह शामिल रहे।

कुचामन सिटी में दो गुटों में झड़प, सड़क पर बिखरा खून

कुचामन न्यूज: खान मोहल्ले में तीन थानों की पुलिस मौजूदगी में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे

कुचामन न्यूज: गांव खारिया में मूक प्राणियों के लिए सीमेंट टंकियों से की गई पानी की व्यवस्था

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!