Saturday, April 19, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज: नए लुक में गैंगस्टर आदित्य जैन कोर्ट में, पुलिस ने...

कुचामन न्यूज: नए लुक में गैंगस्टर आदित्य जैन कोर्ट में, पुलिस ने फिर लिया रिमांड पर

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज: लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा कुख्यात गैंगस्टर आदित्य जैन आज रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद कुचामन एसीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए, जिसके बाद पुलिस उसे परबतसर जेल लेकर गई।

- विज्ञापन -image description

जेल में आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद पुलिस ने उसे एक अन्य मामले में प्रोटेक्शन वारंट के तहत दोबारा गिरफ्तार किया और दोपहर बाद फिर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे पूछताछ के लिए 21 अप्रैल तक के लिए पुलिस रिमांड पर सौंप दिया।

- विज्ञापन -image description
image description
हथियारबंद पुलिस बल

गैंगस्टर आदित्य जैन की पेशी के दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। पूरा कोर्ट परिसर छावनी में तब्दील कर दिया गया था। आम नागरिकों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी और भारी संख्या में हथियारबंद अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था।

इस बार आदित्य का लुक भी बदला हुआ नजर आया। जहां पिछली पेशियों में वह लंबे बालों में दिखा था, वहीं इस बार उसके बाल पूरी तरह कटे हुए थे। पिंक कलर की टी-शर्ट और कार्गो पैंट पहने आदित्य गर्दन झुकाकर कोर्ट पहुंचा।

- Advertisement - Physics Wallah
पुलिस ने किया सुरक्षा का पूरा अंतजाम

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) की पूछताछ में आदित्य जैन ने अपनी गैंग के एक सदस्य इलियास खान का नाम भी उजागर कर दिया था। जिसे पुलिस ने सीकर से गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस की पूछताछ जारी है और इस मामले में कई बड़े खुलासे होने अभी बाकी हैं।

आदित्य ने खोली कुख्यात अपराधी इलियास खान की पोल

इलियास खान पुत्र हाकम अली, निवासी रामगढ़ (सीकर) पिछले कई वर्षों से दुबई में रह रहा था और वहीं से रोहित गोदारा और लॉरेंस विश्नोई गैंग के लिए काम कर रहा था। आरोपी न केवल गैंग के लिए राजस्थान के व्यापारियों की जानकारी एकत्र करता था, बल्कि उनके नाम और मोबाइल नंबर भी सीधे गैंग के आकाओं तक…पूरी खबर जानेंकुचामन न्यूज: गैंगस्टर आदित्य जैन ने बताया सीकर के कुख्यात अपराधी का नाम, गिरफ्तार

आदित्य दो बच्चों की मां को भगाकर ले गया दुबई

शुरुआती दौर में उसका एक विवाहित महिला से प्रेम संबंध बन गया। जो दो बच्चों की मां थी और जिसका पति मस्क़त (ओमान) में काम करता था। जब रिश्ते की भनक परिवार को लगी तो उन्होंने सख्त पाबंदियां लगा दीं। बाद में महिला के पति ने उसे मस्क़त बुला लिया, लेकिन आदित्य उससे मिलने के लिए दुबई तक जा पहुंचा। हालांकि मस्क़त का वीजा….पूरी खबर जानेंकुचामन में लव मैरिज कर दुबई भागा लॉरेंस गैंग का आदित्य जैन, पुलिस ने खोली कुंडली

मामले से जुड़ी अन्य खबरें-

कुचामन फिरौती मामले में शामिल लॉरेंस गैंग का सदस्य आदित्य जैन उर्फ टोनी गिरफ्तार

कुचामन कोर्ट ने लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर आदित्य जैन को भेजा जेल

कुचामन न्यूज: गैंगस्टर आदित्य जैन को पुलिस ने लिया 11 दिन के पुलिस रिमांड पर

कुचामन में एटीएस आईजी बोले- गैंगस्टर आदित्य से पूछताछ में बड़े खुलासों की उम्मीद

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!