
कुचामन न्यूज: खान मोहल्ले में रविवार को सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की कार्रवाई पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में पूरी कर ली गई।

इस दौरान मोहल्ले की महिलाओं और पुरुषों ने कैमरा लगाए जाने का विरोध किया। पुलिस ने समझाइश कर विरोध को शांत करवाया और आखिरकार कैमरे लगवाने की प्रक्रिया पूरी की गई।



ईदगाह के सामने विशेष रूप से कैमरे लगाए गए। मौके पर चितावा, नावां और कुचामन सिटी की पुलिस बल तैनात रहा। इसके साथ ही एसडीएम सुनील चौधरी और एडिशनल एसपी नेमीचन्द खारिया भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को समझाकर स्थिति को नियंत्रित किया।

गौरतलब है कि खान मोहल्ले में लंबे समय से सीसीटीवी कैमरे लगाने का विरोध चल रहा था। जबकि बाकी पूरे शहर में पहले ही कैमरे लगाए जा चुके हैं। खान मोहल्ले के निवासियों ने पहले भी कई बार पुलिस को कैमरे लगाने से रोका था। इस दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच कई बार तनातनी भी देखी गई थी।

कुचामन सिटी.
आज कैमरे लगने के बाद खान मोहल्ले के निवासियों ने सार्वजनिक पार्क के ताले को खोलने की मांग की है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि यह पार्क सरकार द्वारा बनवाया गया था, लेकिन किसी ने इसे बंद कर दिया है। इस पर मोहल्ले के लोगों ने एसडीएम से अपील की है कि ताले को खोलवाकर पार्क को आम जनता के लिए खोल दिया जाए।
कुचामन सिटी में नाबालिग से मेगा हाईवे के पास होटल में हुआ रेप
कुचामन न्यूज: संविधान बचाओ रैली को लेकर कांग्रेस की बैठक आयोजित
कुचामन न्यूज: जीव दया सेवा समिति ने पक्षियों के लिए लगाए परिंडे एवं बर्ड फीडर