Monday, April 28, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज: कुमावत समाज के परिचय सम्मेलन की तैयारी को लेकर बैठक...

कुचामन न्यूज: कुमावत समाज के परिचय सम्मेलन की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज: समस्त कुम्हारान पंचायत ट्रस्ट के तत्वावधान में आगामी 10 अगस्त 2025 को कुम्हार कुमावत प्रजापत सामाजिक चेतना मंच के माध्यम से जिला स्तरीय प्रथम परिचय सम्मेलन का आयोजन शिव मंदिर परिसर में किया जाएगा।

- विज्ञापन -image description

परिचय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर रविवार को शिव मंदिर प्रांगण में एक आवश्यक बैठक का आयोजन हेमाराम मोरवाल की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि सम्मेलन में भाग लेने के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये रहेगा तथा आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है।

- विज्ञापन -image description
image description

सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी युवक-युवतियों के बायोडाटा को एक परिचय पुस्तिका में प्रकाशित किया जाएगा। इच्छुक समाजबंधु निर्धारित शुल्क देकर इस पुस्तिका को खरीद सकेंगे। साथ ही, समाजबंधु अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठान का विज्ञापन भी इस पुस्तिका में प्रकाशित करवा सकते हैं।

विज्ञापन शुल्क फुल पेज के लिए 3100 रुपये, हाफ पेज के लिए 2100 रुपये तथा चौथाई पेज के लिए 1100 रुपये तय किया गया है। सम्मेलन में विधवा, विधुर व तलाकशुदा युवक-युवतियां भी भाग ले सकेंगे।

- Advertisement - Physics Wallah

बैठक के दौरान रूपाराम मरेठिया, सीताराम नागा, बाबूलाल मारवाड़ा एवं सत्यनारायण जायलवाल ने परिचय पुस्तिका में विज्ञापन देने की घोषणा की।

बैठक में डीडवाना, लाडनूं, परबतसर, मकराना व बोरावड़ क्षेत्र के लिए स्थानीय समितियां गठित करने का भी निर्णय लिया गया। साथ ही, परिचय सम्मेलन के अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया गया।

बैठक में बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से राजकुमार फौजी, हेमाराम मोरवाल, सीताराम नागा, मदनलाल पीपलोदा, तुलसीराम राजस्थानी, सीताराम तुनगरिया, बाबूलाल दुबलदिया, कानाराम जलांधरा, जगदीश छापोला, कैलाश बगरानिया, किशनलाल मंडावरिया, मनोज कुसमीवाल, रामदेव सिहोटा, रामपाल भोभरिया, बाबूलाल मारवाड़ा, भंवरलाल सिहोटा, रूपाराम मरेठिया, गोविन्द माचीवाल, अशोक भोभरिया, रूघाराम घोड़ेला, संतोष सिहोटा, कीशनलाल नांदोली, सत्यनारायण जायलवाल, आसाराम सिहोटा, खेताराम कुकनवाली, रामनिवास पीपलोदा व रामदेव प्रजापत आदि शामिल रहे।

कुचामन सिटी में नाबालिग से मेगा हाईवे के पास होटल में हुआ रेप

कुचामन न्यूज: बचपन स्कूल का वार्षिक उत्सव धूमधाम से सम्पन्न, बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

कुचामन न्यूज: पहलगाम हमले पर धोबी समाज ने जताई संवेदना

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!