
कुचामन न्यूज: किसी जीव को जीवन जीने का साधन देना ही सबसे बड़ा जीवन दान है। अक्षय का मतलब है जिसका क्षय (नाश) नहीं होता है, इसीलिए इस दिन शुभ कार्यों की शुरुआत की जाती है।

युग प्रवर्तक देवाधिदेव भगवान आदिनाथ को एक वर्ष 39 दिन के उपवास के पश्चात प्रथम आहार राजा श्रेयांस के यहाँ होने से दान देने की प्रथा की शुरुआत अक्षय तृतीया दान दिवस के रूप में हुई थी। इसलिए इस दिन का सभी धर्मों में बड़ा महत्व है।


30 अप्रैल को जैन समाज द्वारा जैन वीर मंडल कुचामन सिटी के तत्वावधान में उप सचिव अशोक, ममता झाझरी, पवनकुमार गोधा, अशोक कुमार अजमेरा के सानिध्य में अक्षय तृतीया दान दिवस पर गौमाता, बेजुबान पक्षियों, और मानव दिव्यांग सेवा में अक्षय तृतीया दान दिवस मनाया गया। इस दौरान कुचामन गौशाला, शाकम्भरी गौशाला, समरिया सागर गौशाला में सुबह 7 बजे से 9 बजे तक हरा-चारा, गुड़ और पानी के टेकर डालकर जीवदया सेवा की गई।
अन्नर्पुणा रसोई में सुबह और शाम मिठाई खिलाकर 200 जरुमदमद को भोजन कराया गया। लाचार, बीमार, असहाय जनों को आवास “अपना घर” में 73 प्रभुजी को मिठाई के साथ अल्पाहार और दोनों समय का भोजन कराया गया। मूक बधिर और नेत्रहीन आवासीय संस्थान के 30 बालक-बालिकाओं को दोनों समय का भोजन करवाया गया। बेजुबान पक्षियों के लिए ज्वार दाना खिलाकर और परिंडे लगाकर अक्षय तृतीया दान दिवस मनाया गया।
आयोजन में सहयोग करने वाले प्रमुख श्रावक और श्रेष्टी परिवारों में स्व. शान्ति देवी स्व. धर्मचन्द छाबड़ा की सुपुत्रियाँ, किरण प्रकाश चंद, ममता नवीन कुमार, मोनिका सोनु काला परिवार, सीकर अगुल (उड़ीसा), नदकेशोर देवी धर्म पत्नी स्व. स्वरूप चंद पाडयां परिवार, मैना देवी कमल कुमार पहाडिया परिवार, ममता-पंकज की शादी वर्षगांठ पर स्व. धर्मचन्द, जिनेश कुमार, रमेश कुमार काला, डिमापुर परिवार, रुपवन्ती देवी नथमल गगंवाल परिवार कुचामन शामिल रहे।
अक्षय तृतीया सेवा कार्य में महिला, युवा संगठनों के पदाधिकारियों और सदस्यों के सहयोग से बड़े उत्साह से दान दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम में सुरेश जैन, अशोक गोघा, तेजकुमार बड़जात्या, कमल दादा अजित, ममता-पंकज, स्वाति सैयांश पहाडिया, कपूर चंद जैन, राहुल, पारस झाझरी, शुभम काला, अकीत-नीता, रम्यक पांद्या, नदकिशोर बिडला, रवि भार्गव ने सेवा कार्यों में सहयोग किया। गौशाला, अपना घर, अन्नर्पुणा रसोई और मूक बधिर नेत्रहीन विद्यालय के संचालक परिवार ने जैन समाज के सेवा कार्यों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित कर साधुवाद किया।
कुचामन न्यूज: पेट्रोल पंप दिलाने का झांसा देकर 3.75 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
कुचामन न्यूज: गुरुवार से मिलेगी गर्मी से राहत, बदलेगा डीडवाना-कुचामन का मौसम