
कुचामन न्यूज: साधना संगम संस्थान के तत्वाधान में क्षत्रिय युवक संघ के नागौर संभाग का स्नेह मिलन कार्यक्रम आयुवान निकेतन में सम्पन्न हुआ।

कुचामन मंडल प्रमुख सुनील सिंह रसाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम 19 व 20 अप्रैल को संभाग प्रमुख शिंभू सिंह आसरवा के निर्देशन में आयोजित किया गया। इस दौरान आगामी उच्च प्रशिक्षण शिविर, उदयपुर हेतु योग्य स्वयंसेवकों की सूची तैयार करने, संघ के कार्यालय भवन की मरम्मत, संघशक्ति व पथ प्रेरक की सदस्यता बढ़ाने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।


कार्यक्रम में आयुवान निकेतन प्रभारी भगवत सिंह सिंघाना, वरिष्ठ स्वयंसेवक बाबु सिंह नगवाड़ा, नागौर प्रांत प्रमुख उगम सिंह गोकुल, प्रांत प्रमुख नत्थू सिंह छापड़ा, लाडनूं-सुजानगढ़ प्रांत प्रमुख विक्रम सिंह ढींगसरी, डीडवाना प्रांत प्रमुख जय सिंह सागु बड़ी सहित कई दायित्व प्राप्त स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
कुचामन न्यूज: अवैध गांजा तस्करी केस में 4 आरोपियों को 20-20 साल की सजा
कुचामन थाने पर धरना, टोरड़ा के किसान की मौत के बाद समाज का विरोध
कुचामन न्यूज: नए लुक में गैंगस्टर आदित्य जैन कोर्ट में, पुलिस ने फिर लिया रिमांड पर