
कुचामन न्यूज: जीव दया सेवा समिति परिवार द्वारा रविवार को कुचामन वैली परिसर में साईं बाबा मंदिर के पास एवं वैली के विभिन्न स्थानों पर पक्षियों के लिए 50 बर्ड फीडर एवं 50 पानी के परिंडे लगाए गए।

इनकी व्यवस्था एवं देखरेख की जिम्मेदारी समिति के सदस्यों ने ली है।


वैली परिसर में चींटियों के लिए आहार (किडिनाल) भी डाला गया। इसके बाद बुडसू रोड पर पौधों में टैंकरों से पानी पिलाया गया तथा बिलियों को साफ करके पशुओं के लिए पानी भरा गया।
हनुमानपूरा से पदमपुरा रोड पर 5 किलोमीटर के जंगलात इलाके में भी टंकी में इंसानों, पशुओं एवं पक्षियों के लिए पानी का टैंकर डाला गया।
पुराने बस स्टैंड स्थित अन्नपूर्णा रसोई में जरूरतमंद व्यक्तियों को निःशुल्क भोजन भी कराया गया।
इसके साथ ही दला बालाजी रोड पर बेसहारा गायों को रिजका व हरा चारा खिलाया गया। समिति द्वारा जगह-जगह पक्षियों को अनाज एवं कुत्तों को टोस्ट तथा दाल-रोटी खिलाई गई।
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष नरेश जैन ने अपील की कि सभी लोग इस भीषण गर्मी को देखते हुए अपने घरों में पक्षियों के लिए पानी के परिंडे एवं बर्ड फीडर अवश्य लगाएं, ताकि बेजुबान पशु-पक्षियों की रक्षा हो सके। उन्होंने कहा कि भगवान ने बेजुबान जीवों को इंसानों के भरोसे छोड़ रखा है।
समिति के सचिव प्रदीप काला ने जानकारी दी कि इस अवसर पर अध्यक्ष नरेश जैन, सचिव प्रदीप काला, अशोक दीपचंद काला, डॉ. प्रकाशजी टेलर, मनोहरजी पारीक, राजकुमार झांझरी खारड़िया, अशोक अजमेरा, भाजपा जिला मंत्री एवं कुचामन विकास महिला मंच अध्यक्षा बरखा रानी पाटनी, भाजपा मीडिया प्रभारी संदीप पांड्या, अनिल शर्मा, कैलाशजी ठोलिया, गोपालजी झवर, दिनेशजी माथुर, ओमप्रकाशजी मंत्री (बंगलौर प्रवासी), आदिश झांझरी, मनोज टेपण, वीरेंद्र सिंहजी सर, गजेन्द्र जांगिड़, सुभाष ग्वाला, पूजा सर्वा, रम्यक पांड्या, विशेष पांड्या, विधि पांड्या एवं सोमी पांड्या सहित कई सदस्य उपस्थित रहे और सेवा कार्यों में सहयोग कर पुण्य अर्जित किया।
बरखा रानी पाटनी एवं कुचामन वैली परिवार ने समिति के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। समिति सचिव प्रदीप काला ने सभी सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
कुचामन न्यूज: राम जीवन काबरा रोग निदान केंद्र में अत्याधुनिक एक्स-रे मशीन का शुभारंभ
कुचामन न्यूज: गांव खारिया में मूक प्राणियों के लिए सीमेंट टंकियों से की गई पानी की व्यवस्था