Wednesday, April 30, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज: गांव खारिया में मूक प्राणियों के लिए सीमेंट टंकियों से...

कुचामन न्यूज: गांव खारिया में मूक प्राणियों के लिए सीमेंट टंकियों से की गई पानी की व्यवस्था

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज: लॉयन्स क्लब कुचामन, फोर्ट सेवा ट्रस्ट एवं बरगद संरक्षण फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को गांव खारिया के रामपुरा रोड पर मूक प्राणियों के लिए पानी की व्यवस्था हेतु सीमेंट की टंकियां रखवाई गईं।

- विज्ञापन -image description

इस सेवा कार्य की शुरुआत ट्रस्ट अध्यक्ष लॉयन राम काबरा, फाउंडेशन निदेशक नेतराम कुमावत, जीएसटी निरीक्षक राजेश कुमावत, तुलसीराम कुमावत, विष्णु मोयल, पीराराम और पुसाराम ने टंकियों में पानी भरकर की।

- विज्ञापन -image description
image description

लॉयन राम काबरा ने बताया कि जल सभी जीवों के लिए अमृत के समान है। मूक प्राणी अपनी आवश्यकता नहीं बता सकते, लेकिन गर्मी के मौसम में पानी के अभाव में उन्हें अत्यधिक कष्ट होता है। इसी पीड़ा को समझते हुए इस सेवा कार्य का आयोजन किया गया है।

जीएसटी निरीक्षक राजेश कुमावत ने कहा कि पेड़-पौधों के साथ-साथ पशु-पक्षी भी पर्यावरण संतुलन में अहम भूमिका निभाते हैं। पक्षी जहां परागण और बीजों के प्रसार में मदद करते हैं, वहीं पशु घास के मैदानों को बनाए रखने और बीजों के स्थानांतरण में सहायक होते हैं। ऐसे में इन प्राणियों की सुरक्षा और संरक्षण आवश्यक है।

- Advertisement - Physics Wallah

नेताराम कुमावत ने जानकारी दी कि इन टंकियों की नियमित सफाई कर उनमें ताजा पानी भरा जाएगा, ताकि मूक प्राणियों को स्वच्छ जल उपलब्ध रह सके।

कुचामन सिटी में नाबालिग से मेगा हाईवे के पास होटल में हुआ रेप

कुचामन सिटी में तेज हवाओं के साथ आधे घंटे तक बारिश

कुचामन न्यूज: राम जीवन काबरा रोग निदान केंद्र में अत्याधुनिक एक्स-रे मशीन का शुभारंभ

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!