
कुचामन न्यूज: अवैध खनन और बजरी के गैरकानूनी परिवहन के विरुद्ध पुलिस द्वारा लगातार सख्ती बरती जा रही है।

इसी क्रम में 14 अप्रैल को कुचामन सिटी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए स्टेशन रोड कुचामन पर अवैध बजरी से भरे चार ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किए और चार आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया।



इस कार्रवाई का संचालन पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद (आईपीएस) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचन्द खारिया के दिशा-निर्देशन में किया गया। पूरी कार्रवाई का पर्यवेक्षण वृत्ताधिकारी कुचामन सिटी अरविन्द विश्नोई ने किया तथा नेतृत्व पुलिस थाना कुचामन सिटी के थानाधिकारी सतपाल सिंह (पुलिस निरीक्षक) द्वारा किया गया।
दरअसल, 14 अप्रैल 2025 को स्टेशन रोड कुचामन पर उप निरीक्षक शिव सिंह जाप्ता के साथ वाहन चैकिंग कर रहे थे। तभी पलाड़ा की ओर से आ रहे चार ट्रैक्टर-ट्रॉली नजर आए जो अवैध रूप से बजरी से भरे हुए थे। पुलिस द्वारा जब वाहन चालकों से बजरी के परिवहन हेतु ई-रवन्ना और टीपी दस्तावेज मांगे गए तो वे कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके।
इसके बाद खनिज विभाग मकराना को सूचना दी गई जिसके पश्चात खनि अभियंता द्वारा तहरीरी रिपोर्ट दी गई और उसी आधार पर पुलिस थाना कुचामन सिटी में प्रकरण दर्ज किए गए।
पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें मनोहर गुर्जर (32) पुत्र रामेश्वर लाल निवासी हनुमानपुरा, पप्पुराम गुर्जर (30) पुत्र पांचुराम निवासी त्रिसिंगिया, अणदाराम गुर्जर (36) पुत्र सायरराम निवासी त्रिसिंगिया और रामदेव गुर्जर (37) पुत्र रामेश्वर निवासी हनुमानपुरा शामिल हैं।
ये सभी आरोपी बिना किसी वैध लाइसेंस या परमिट के अवैध रूप से खनिज (बजरी) का खनन एवं परिवहन कर रहे थे।
पुलिस द्वारा मौके पर जिन चार ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त किया गया उनमें ट्रैक्टर नंबर RJ 37 RB 3440, ट्रैक्टर नंबर RJ 10 RA 6913, ट्रैक्टर नंबर RJ 37 RB 1743 और ट्रैक्टर नंबर RJ 37 RB 3403 शामिल हैं।
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस उप निरीक्षक शिव सिंह, हेड कांस्टेबल गजेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल रामदेव पूरी और हेड कांस्टेबल राजेन्द्र प्रसाद भी सक्रिय रूप से मौजूद रहे, जिन्होंने मौके पर सूझबूझ और तत्परता से कार्य किया।
कुचामन न्यूज: गैंगस्टर आदित्य जैन ने बताया सीकर के कुख्यात अपराधी का नाम, गिरफ्तार
कुचामन में डंपिंग यार्ड बना गोवंश की मौत का कारण
कुचामन के होटल संचालक को डोडा पोस्त तस्करी मामले में 10 साल की सजा