
कुचामन न्यूज: नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक में आज 26 मार्च को सफाई व्यवस्था पर चर्चा हुई, लेकिन बैठक पार्षदों की तूतू-मैंमैं में उलझकर खत्म हो गई। सफाई व्यवस्था को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

पार्षदों ने उठाए सफाई व्यवस्था से जुड़े मुद्दे
पार्षद बाबूलाल कुमावत ने शहर में सफाई व्यवस्था में और सुधार की बात कही, वहीं पार्षद छीतरमल कुमावत ने कहा कि शहर में जो सफाई का टेंडर दिया गया है मैं उसका विरोध करता हूं। चर्चा के दौरान पार्षद बाबूलाल और पार्षद जवानाराम के बीच तीखी तूतू-मैंमैं भी हुई, जिस पर उपसभापति ने दोनों को अपने-अपने आसन ग्रहण करने के लिए कहा।



पार्षद नरसी कुमावत ने कहा कि डोर-टू-डोर कचरा लेने वाले समय पर तो आते हैं लेकिन नालियों और सड़कों पर पड़ा कचरा उठाने नहीं आते। पार्षद खेताराम ने कहा कि शहर बड़ा होने के कारण दो एएसआई नियुक्त किए जाएं।
कचरा उठाने में रिश्वतखोरी का आरोप
पार्षद मधु अग्रवाल ने कहा कि कचरा उठाने वाले सफाईकर्मी जब कचरा उठाने के लिए कहा जाता है तो पैसे मांगते हैं। पार्षद फेशल ने कहा कि शहर की कई छोटी गलियों से कचरा नहीं उठाया जाता, इसके लिए भी उचित व्यवस्था की जानी चाहिए।
जनता परेशान, सफाई की समस्या जस की तस
कुचामन निवासी नालियों में पड़े कीचड़, सड़कों पर फैली गंदगी और समय पर सफाई न होने से फैल रही बीमारियों से परेशान हैं। लेकिन आज की सफाई चर्चा राजनीतिक बहस में ही सिमटकर रह गई। आरोप-प्रत्यारोप के इस खेल में जनता की समस्याएं अनसुनी रह गईं। स्कूलों के पास सबसे ज्यादा गंदगी होती है।
सफाईकर्मी नालियों की सफाई तो कर देते हैं लेकिन कचरा सड़क पर छोड़ देते हैं जिससे आने-जाने वाले विद्यार्थियों को परेशानी होती है और बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है।
नगरपरिषद् साधारण सभा बैठक में अतिक्रमण हटाने की मांग पर चर्चा
आसिफ खान सभापति नगरपरिषद् कुचामन सिटी को 26 मार्च 2025 को आयोजित साधारण सभा की बैठक में अनिल सिंह मेड़तिया ने ज्ञापन सौंपा जिसमें घाटी कुंआ से गणेश डूंगरी मार्ग, खान मोहल्ला होते करबला तक, सूर्य मंदिर मार्ग, लुहारिया बास मुख्य मार्ग, खान मोहल्ले में श्मशान भूमि, शहर के मुख्य मार्गों पर वाहनों व ठेलों द्वारा किए जा रहे अस्थाई अतिक्रमण को हटवाने, पुष्पा जैन/सुरेश कुमार जैन के पट्टे को निरस्त करने, विद्यासागर महाराज सर्किल के निर्माण की स्वीकृति और बालाजी बाजार राजपूत छात्रावास के आसपास व्यावसायिक कॉम्प्लेक्सों में पार्किंग की उचित व्यवस्था कराने जैसी मांगें शामिल थीं। सभापति ने ज्ञापन पर कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए।
कुचामन में ऑनलाइन सट्टा पकड़ा, 35 लाख का लेन-देन, 3 आरोपी गिरफ्तार
कुचामन न्यूज: गैंगस्टर आनंदपाल के भाई रूपेंद्रपाल उर्फ विक्की को हाईकोर्ट से जमानत
कुचामन रेलवे स्टेशन पर नाम मात्र डेवलपमेंट, पानी तक उपलब्ध नहीं