Tuesday, March 18, 2025
Homeक्राइम न्यूजनावां न्यूज: वकील से मारपीट प्रकरण में बार संघ रहेगा हड़ताल पर

नावां न्यूज: वकील से मारपीट प्रकरण में बार संघ रहेगा हड़ताल पर

थानाधिकारी को निलंबित करने की है मांग

- विज्ञापन -image description

नावां न्यूज: मारोठ थाने में वकील गोपाल सिंह राठौड़ के साथ मारपीट और अभद्रता के मामले में नावां अधिवक्ता संघ ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

- विज्ञापन -image description

संघ ने आरोप लगाया कि आरोपी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के बजाय, वकील पर ही एससी/एसटी एक्ट के तहत झूठा मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

- विज्ञापन -image description
image description

नावां अधिवक्ता संघ ने इस मामले को लेकर न्यायिक कार्यों के बहिष्कार का निर्णय लिया है।

दरअसल, 14 मार्च को हुई इस घटना के बाद से ही राजपूत समाज मारोठ थाना पुलिस के विरोध में प्रदर्शन कर रहा है। 16 मार्च को हुए विरोध प्रदर्शन में भाजपा नेता भंवरसिंह पलाड़ा और परबतसर के पूर्व विधायक मानसिंह किनसरिया भी शामिल हुए। इनके साथ अन्य समाज के सदस्यों ने भी एसपी से मुलाकात की। इसके बाद आरोपी थानेदार शंकरलाल सहित दो कांस्टेबलों को लाइन हाजिर कर दिया गया।

- Advertisement - Physics Wallah

हालांकि, अधिवक्ता संघ इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है। उनका कहना है कि आरोपियों को जल्द से जल्द निलंबित कर हटाया जाए। जब तक यह कार्रवाई नहीं होती, संघ नावां में किसी भी न्यायिक कार्य में भाग नहीं लेगा। इसी संदर्भ में आज नावां एसडीएम जीतू कुलहरि को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें मांग की गई कि किसी भी पत्रावली में कोई प्रतिकूल आदेश पारित न किया जाए।

मामले से जुड़ी अन्य खबरें-

नावां न्यूज: राजपूत समाज के विरोध के बाद मारोठ थानाधिकारी और 2 कांस्टेबल लाइन हाजिर

नावां न्यूज: वकील के साथ मारपीट प्रकरण में जयपुर बार एसोसिएशन भी उतरा पुलिस के विरोध में

नावां न्यूज: मारोठ के मंदिर भूमि का जमीनी विवाद, अधिवक्ता को थाने में बैठाने का विरोध

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!